9 Dec 2025
By: Aajtak.in
अपनी फिगर और स्टाइल के लिए सुर्खियां बटोरने वालीं शिल्पा शेट्टी ज्यादातर इवेंट्स में छा जाती हैं.
Photo: Instagram
कुछ दिनों पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब शिल्पा इवेंट में साड़ी पहनकर पहुंचीं तो सब देखते ही रह गए.
Photo: Instagram
शिल्पा, इवेंट में ऑफ वाइट शिफॉन ओंब्रे साड़ी पहने स्पॉट हुईं, जिसमें वह अपनी फिगर को खूबसूरती के साथ फ्लॉन्ट कर पा रही थीं.
Photo: Instagram
एक्ट्रेस ने अपने लुक को मोतियों से सजे बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जो उनके लुक की जान था. उनकी साड़ी के पल्लू के एंड्स पर भी मोतियों की लेस लगी थी.
Photo: Instagram
जूलरी में उन्होंने अंगूठी, मोतियों वाला मांग टीका और एक हाथ में हाथफूल पहना था.
Photo: Instagram
मेकअप की बात करें तो शिल्पा का ग्लॉसी मेकअप उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा था.
Photo: Instagram
उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था और हाथ में छोटा सा पर्स लिए अपने लुक को कंप्लीट किया. शिल्पा की इस साड़ी की कीमत 1,39,000 बताई जा रही है.
Photo: Instagram