28 Oct 2025
Photo: Instagram@shehnaazgill
बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल आज बॉलीवुड से लेकर पंजाबी फिल्मों में अपना जलवा बिखेर रही हैं. शहनाज की एक्टिंग ही नहीं बल्कि अब तो लोग उनके फैशनसेंस के भी दीवाने हो गए हैं.
Photo: Instagram@shehnaazgill
स्टाइल के मामले में शहनाज गिल अब काफी बदल चुकी हैं और उनका हर लुक फैंस को अपना दीवाना बना देता है. शहनाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं.
Photo: Instagram@shehnaazgill
लेटेस्ट फोटोज में शहनाज का कूल अंदाज लोगों को देखने को मिल रहा है. जींस-टी-शर्ट पहनें पंजाब की कटरीना कैफ बेहद सुंदर लग रही हैं.
Photo: Instagram@shehnaazgill
शहनाज गिल ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट और ब्लू कलर की जींस पहनी हुई है और उसके साथ ही उन्होंने अपनी आंखों पर चश्मा लगा रखा है. इस लुक में वो एकदम कॉलेज गर्ल लग रही हैं.
Photo: Instagram@shehnaazgill
शहनाज गिल ने इस कैजुअल टी-शर्ट और जींस के साथ ब्लैक कलर की हील्स पहनी है, जो इस लुक को उनके बेस्ट लुक में से एक बना रहा है. हाथ में उन्होंने सिल्वर ब्रेसलेट भी पहना हुआ है.
Photo: Instagram@shehnaazgill
इस लुक के साथ शहनाज ने अपने बालों को कर्ली किया है और खुला छोड़ा है, जो उन पर काफी जच रहे हैं. शहनाज के मेकअप आर्टिस्ट रंजन पासी ने एक्ट्रेस को बेहतरीन मेकअप किया है.
Photo: Instagram@shehnaazgill
शहनाज गिल के लुक से ज्यादा उनकी टी-शर्ट लोगों का ध्यान खींच रही है, क्योंकि उनकी टी-शर्ट पर एक फोटो छपी हुई है.
Photo: Instagram@shehnaazgill
शहनाज की टी-शर्ट में उनके भाई शहबाज की फोटो छपी हुई है, जो इन दोनों बिग बॉस 19 में अपनी मस्ती और कॉमेडी से लोगों का दिल जीत रहे हैं.
Photo: Instagram@shehnaazgill
शहनाज गिल की लेटेस्ट फोटोज लोगों को बहुत पसंद आ रही है और लोग काफी कॉमेंट भी कर रहे हैं.
Photo: Instagram@shehnaazgill