डीप नेक मिडी ड्रेस में दिखीं शाहरुख की लाडली सुहाना, एयरपोर्ट लुक हुआ वायरल
शाहरुख खान की बेटी सुहाना काफी स्टाइलिश हैं.
PC: Instagram
वो अक्सर अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए चर्चा में रहती हैं.
PC: Instagram
सुहाना खान ने फिलहाल फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है लेकिन
अभी से ही उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बन गई है.
PC: Instagram
सुहाना के फैन्स की उनकी हर एक एक्टिविटी पर नजर रहती है.
PC: Instagram
हाल ही में सुहाना
एक प्रिंटेड मिडी ड्रेस में एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं जिसमें वो बेहद सिंपल और एलिगेंट लग रही थीं.
PC: Instagram
सुहाना की यह समर ड्रेस व्हाइट और ब्लू एब्स्ट्रैक्ट प्रिंटेड पैटर्न में थी.
PC: Instagram
इसमें एक प्लंजिंग स्क्वायर नेकलाइन और हाफ-लेंथ स्लीव्स थीं जिसमें थाई हाई स्लिट कट था.
PC: Instagram
उन्होंने एक हाथ में गोल्डन ब्रेसलेट, गले में चेन और ईयररिंग्स पहनी थीं.
PC: Instagram
व्हाइट स्नीकर्स और शैनेल के ब्लैक बैग से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था.
PC: Instagram
सुहाना ने अपने बालों को खुला छोड़ा था. उन्होंने न्यूड लिपस्टिक, आईशैडे और ब्लश लगाया हुआ था.
PC: Instagram
ये भी देखें
नए साल 2026 का नीता अंबानी ने इस अंदाज में किया वेलकम, पहनी ये खास ड्रेस
New Year 2026 से पहले राधिका अंबानी ने किए द्वारकाधीश के दर्शन, ससुर-पति दिखे साथ
नीता अंबानी ने पति मुकेश अंबानी संग किया हवन, बहू श्लोका भी हुईं शामिल, VIDEO
रणबीर-आलिया की बेटी ने क्रिसमस पर पहनी महंगी डिजाइनर ड्रेस, राहा दिखी Doll जैसी क्यूट