23 Jan 2026
Photo: Instagram@yogenshah_s
सारा अली खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. बसंत पंचमी के मौके पर सैफ की लाडली का येलो लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
Photo: Instagram@saraalikhan95
सारा अली खान बिना किसी मेहनत के खूबसूरत लगती हैं, और जिस तरह से वह कपड़े पहनती हैं और खुद को एक्सेसराइज करती हैं, उससे उनका चार्म और बढ़ जाता है.
Photo: Instagram@saraalikhan95
जब भी सारा अली खान पब्लिक अपीयरेंस करती हैं,वह सिर से लेकर पैर तक अपने स्टाइल से सबको मंत्रमुग्ध कर देती हैं. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट लुक से भी फैंस को इंप्रेस कर दिया है.
Photo: Instagram@saraalikhan95
अनुराग बसु की सरस्वती पूजा के मौके पर सारा को चमकीले पीले रंग के सलवार-कुर्ता पहने स्पॉट किया गया. उनका सूट भले ही दिखने में सिंपल था, लेकिन उसमें भी वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
Photo: Instagram@yogenshah_s
सारा ने जो पीले रंग का सिंपल सूट पहन रखा था, उसके गले और हाथों पर गोल्डन कलर के धागे से सुंदर कढ़ाई हो रखी थी. सूट के साथ मैचिंग कलर का नेट वाला दुपट्टा कैरी किया था.
Photo: Instagram@yogenshah_s
सारा ने येलो सूट के साथ पीली रंग की मोजरी पहनी हुई थी, जिस पर बारीक चिड़ियों की कढ़ाई और छोटी सुनहरी घंटियां बनी हुई थी. जो उनके पूरे लुक पर चार चांद लगा रहा था.
Photo: Instagram@yogenshah_s
सारा ने जूलरी के नाम पर सिर्फ हीरे और कुंदन की अंगूठियां, झुमके और एक चेन पेंडेंट पहना रखी थी, जिसमें हरे रंग का स्टोन लगा हुआ था.
Photo: Instagram@yogenshah_s
मगर सारा के इस नए लुक में जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा, वो उनके हाथ में पहनी एक खास रिंग थी. जिसे पहले कभी एक्ट्रेस के हाथ में नहीं देखा गया है.
Photo: Instagram@yogenshah_s
सारा ने अपने एक हाथ में गोल्डन कलर की रिंग पहनी हुई थी, जिस पर हिंदी में बड़ा-सा स अक्षर का डिजाइन बना हुआ था. जो काफी अच्छी और यूनिक लग रही थी.
Photo: Instagram@yogenshah_s