स्लीवलेस सूट और गुलाबी चूड़ियां पहन छाईं सारा, सादगी में मनाई गणेश चतुर्थी, PHOTOS

28 Aug 2025

Photo:Instagram/@saraalikhan95

सारा अली खान हर साल बड़ी धूमधाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करती हैं, लेकिन इस बार वो शूटिंग के चलते मुंबई में नहीं हैं.

Photo:Instagram/@saraalikhan95

इस साल सारा भले ही अपने घर गणपति बप्पा लेकर ना आ पाई हों, लेकिन इस खास मौके पर उन्होंने क्यूट से गणपति बप्पा की होटल के कमरे ही में पूजा अर्चना की.

Photo:Instagram/@saraalikhan95

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की है, जिसमें जमीन पर बैठी हुई हैं और उनके साइड में छोटे से टेबल पर क्यूट-सी गणपति बप्पा की मूर्ति रखी है.

Photo:Instagram/@saraalikhan95

टेबल पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर सारा ने मूर्ति रखी हुई है और उनके चारों तरफ उन्होंने फूलों की माला का घेरा बना रखा है.

Photo:Instagram/@saraalikhan95

सारा ने हरे रंग का स्लीवलेस सूट पहन रखा है और दुप्पटे के एक कंधे पर डाला हुआ है. सारा के सूट के बॉर्डर पर गुलाबी रंग की लेस का काम है और डार्क ग्रीन कलर से पत्तियों का डिजाइन बना है.

Photo:Instagram/@saraalikhan95

ग्रीन सूट के साथ सारा ने एक हाथ में गुलाबी रंग की चूड़िया पहन रखी हैं जिसकी वजह से उनके इस सादगी भरे अंदाज में चार चांद लग गए हैं.

Photo:Instagram/@saraalikhan95

सारा ने कान में झुमके पहन रखे हैं जो इस सूट के साथ अच्छे लग रहे हैं. एक्ट्रेस का ये सादगी भरा अंदाज भी उनके फैंस को बहुत पसंद आया है.

Photo:Instagram/@saraalikhan95

फोटोज के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा, 'गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं. आज घर की याद आ रही है, लेकिन काम करने और वो करने के लिए शुक्रगुजार हूं जो मुझे सबसे पसंद है.'

Photo:Instagram/@saraalikhan95

फिलहाल सारा प्रयागराज में आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म पति पत्नी और वो-टू की शूटिंग कर रही हैं.

Photo:Instagram/@saraalikhan95