10 Dec 2025
Photo: Instagram/@divasana
टीवी एक्ट्रेस और मॉडल सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई थीं.
Photo: Instagram/@divasana
सना इवेंट्स से लेकर सोशल मीडिया तक पर छाई हुई थीं. ना केवल उनका बिहेवियर बल्कि उनका खूबसूरत अंदाज भी लोगों का दिल जीत रहा है.
Photo: Instagram/@divasana
एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में नजर आने वाली सना को एक बार कुछ ऐसा पहने देखा गया था कि लोग देखते ही रह गए थे.
Photo: Instagram/@divasana
सना को प्रिंसेस स्टाइल गाउन पहने तुर्की के इस्तांबुल में अपने फैशन, स्टाइल और खूबसूरती का जलवा बिखेरते हुए देखा गया था.
Photo: Instagram/@divasana
सना ने इस्तांबुल से अपनी कुछ फोटोज शेयर की जिनमें वह फ्लेयर्ड, फ्लोई ब्लू गाउन पहने डिज्नी प्रिंसेस सिंड्रेला बनी दिखीं.
Photo: Instagram/@divasana
उनके ऑफ शोल्डर गाउन में ऊपर की ओर कॉस्ट था, तो वहीं नीचे नेट फैब्रिक से वेव और फ्लो दिया गया था.
Photo: Instagram/@divasana
गाउन के एंड में नेट से फ्रिल बनाई गई थी, जो इस ड्रेस को और ज्यादा खूबसूरत बना रही थी. सना ने हाथों में फ्रिल वाला ब्लू स्टॉल भी लिया हुआ था.
Photo: Instagram/@divasana
फोटोज का सीनिक बैकग्राउंड सना के लुक को और ज्यादा ड्रामेटिक बना रहा था. हवा में उड़ती चिड़ियां बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Photo: Instagram/@divasana
सना ने अपने प्रिंसेस लुक को खुले बालों, कानों में इयरिंग्स और हाथों में अंगूठियां पहन कर पूरा किया.
Photo: Instagram/@divasana