सबसे यूनिक अंगूठी पहना राज ने समांथा को बनाया दुल्हन, डिजाइन..डायमंड ने लूटा दिल

01 Dec 2025

Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl

समांथा रुथ प्रभु ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड और फिल्ममेकर राज निदिमोरू से शादी कर ली है.

Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl

सिंपल लाल साड़ी और सोने की जूलरी पहन सादगी से दुल्हन बनीं एक्ट्रेस की ईशा योग सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में हुई शादी की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं, वैसे ही छा गईं.

Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl

लेकिन सोशल मीडिया पर सिर्फ शादी की नहीं, समांथा की डायमंड रिंग की भी खूब चर्चा हो रही है. एक्ट्रेस को राज ने जो डायमंड रिंग पहनाई वो बहुत ही खूबसूरत और एकदम अलग है.

Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl

यूं तो समांथा और राज ने अपनी रिंग या लुक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन HT City ने अभिलाषा प्रेट जूलरी की डिजाइनर अभिलाषा भंडारी से बात की.

Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl

उन्होंने बताया कि समांथा की रिंग में 'पोर्ट्रेट कट' डायमंड लगा है, जो दुनिया के सबसे पुराने और क्लासिक डायमंड स्टाइल्स में से एक है.

Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl

वह बोलीं, 'ये डायमंड बहुत पतला और सपाट होता है, इसका ऊपरी हिस्सा बड़ा होता है और गहराई बहुत कम. मुगल दौर में इस कट का इस्तेमाल मिनिएचर पेंटिंग्स और शाही पोर्ट्रेट्स को कवर करने के लिए किया जाता था, इसलिए इसे ‘पोर्ट्रेट कट’ कहा जाता है.'

Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl

अभिलाषा ने बताया कि ये कट साफ-सुथरे, मजबूत और क्लासिक व्यक्तित्व की पहचान है. उन्होंने कहा, 'पहले डायमंड ज्यादातर गोलकुंडा से मिलते थे. उस समय मशीनें और तकनीक नहीं थीं, इसलिए ये कट सबसे आसान और मशहूर था.'

Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl

इस तरह के डायमंड में ट्रांसपेरेंसी बहुत मायने रखती है. अगर डायमंड की क्वालिटी बेहतरीन न हो, तो वो अच्छा नहीं लगता.

Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl

इस कट में डायमंड का ऊपरी हिस्सा बड़ा दिखता है, इसलिए ये नॉर्मल डायमंड से कहीं ज्यादा चमकदार लगता है. ‘पोर्ट्रेट कट’ का इतिहास बहुत पुराना और शाही है. कहा जाता है कि ये मुगल बादशाह शाहजहां का पसंदीदा डायमंड कट था.

Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl

समांथा ने अपने खास दिन के लिए अर्पिता मेहता की लाल रंग की कस्टमाइज्ड कटन सिल्क साटन बनारसी साड़ी पहनी, जिसे गोल्डन बूटियों और बॉर्डर से सजाया गया था.

Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl

एक्ट्रेस ने साड़ी को फुल स्लीव्स ब्लाउज और गोल्ड जूलरी के साथ पेयर किया. बालों में लगा गजरा  उनके लुक में चार-चांद लगा रहा था. राज की बात करें तो उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ गोल्डन नेहरू जैकेट पहनी.

Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl