09 Dec 2025
Photo: Instagram(Screengrab)
बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक की एक्ट्रेस अक्सर ऊप्स मोमेंट का शिकार होती रहती हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ सलमान खान के 'बिग बॉस' में धमाल मचा चुकीं एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के साथ भी एक हादसा हुआ.
Photo: instagram/mahirasharma
दरअसल, माहिरा शर्मा एक इवेंट में डिज्नी प्रिंसेस सिंड्रेला जैसी भारी-भरकम, लेकिन बेहद खूबसूरत गाउन पहनकर पहुंची थीं.
Photo: instagram/mahirasharma
उनका यह लुक इतना ज्यादा खूबसूरत था कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था. Joli Poli द्वारा डिजाइन किए गए सिल्वर कलर के प्रिंसेस गाउन में माहिरा अपना जादू चलाने में सफल रहीं.
Photo: instagram/mahirasharma
माहिरा के इस प्लंजिंग नेकलाइन वाले ऑफ-शोल्डर, स्ट्रैपलेस गाउन को शाइनी फैब्रिक से बनाया गया है. इसकी नेकलाइन को फर और सीक्वेंस सितारों से सजाया गया है.
Photo: instagram/mahirasharma
उनके गाउन में ऊपर की तरफ फिटेड कॉरसेट टॉप था, जिसे सिल्वर स्टोन और सितारों से खूबसूरत लुक दिया गया. इसके साथ इसमें प्लीट्स डालकर और इसे फ्लेयर दिया गया था.
Photo: instagram/mahirasharma
माहिरा ने अपने ब्लिंग गाउन को मिनिमल जूलरी और सटल मेकअप के साथ स्टाइल किया. उन्होंने डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स और ब्रेसलेट पहनकर अपने इस खूबसूरत लुक को पूरा किया.
Photo: instagram/mahirasharma
बता दें, इंटरनेट पर माहिरा के इस प्रिसेंस ब्लिंग गाउन की कीमत 9 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है.
Photo: instagram/mahirasharma
हालांकि, माहिरा के खूबसूरत लुक से ज्यादा इंटरनेट पर उनके साथ हुए हादसे की चर्चा हो रही है.
Photo: instagram/mahirasharma
माहिरा जब इस गाउन को पहनकर स्टेज पर जा रही थीं, तो उनके पैर लड़खड़ा गए और वह स्टेज पर गिर गई थीं.
Photo: instagram