करोड़पति कपल नेत्रा और वामसी के वेडिंग लुक्स, वरमाला से हल्दी तक हर ड्रेस में दिखा रॉयल लुक

24 Nov 2025

Credit: Weddingsutra

भारतीय-अमेरिकी अरबपति रामाराजू (राजू) मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गादिराजू की शादी उदयपुर में हुई जो 2025 की सबसे बड़ी शादी मानी जा रही है.

Photo: Instagram/@vendetta_dailly

ये हाई-प्रोफाइल शादी 21 नवंबर से शुरू होकर 3 दिनों तक चली और 23 नबंबर को खत्म हुई. इस शादी में डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, कृति सेनन, माधुरी दीक्षित, जैकलीन जैसे कई स्टार्स पहुंचे.

Credit: Weddingsutra

इस शादी में नेत्रा मंटेना और वामसी गादिराजू के कई लुक्स सामने आए जिसमें उन्होंने अलग-अलग तरह की ड्रेसेज पहनीं....

Photo: Instagram/@vendetta_dailly

वरमाला के दौरान नेत्रा ने गोल्डन एम्ब्रॉइडरी वाला लाल रंग का लहंगा पहना था. इसके साथ ही उन्होंने डायमंड का चोकर हार, रानी हार, मांग पट्टी, बड़े ईयररिंग्स और कंगन पहने हुए थे.

वरमाला

Photo: Instagram/@vendetta_dailly

दूल्हा बने वामसी गादिराजू ने जरी की कढ़ाई वाली क्रीम कलर की  शेरवानी पहनी थी और उस पर स्टोन का हार पहना हुआ था.

Photo: Instagram/@vendetta_dailly

वेडिंग रिसेप्शन में नेत्रा ने गोल्डन सेक्विन वाले ब्लाउज के साथ नेट वाला लहंगा पहना था जिस पर ब्लाइज की तरह सेक्विंस लगे हुए थे. वहीं वामसी ने ब्लैक रंग की शेरवानी पहनी थी और कंधे पर मैचिंग का स्टोल डाला हुआ था. गले में पन्ना का हार पहना था.

रिसेप्शन

Credit: Weddingsutra

नेत्रा मैजेंटा रंग के ऑल-सीक्विन लहंगे में दिखीं. उनका वन-शोल्डर ब्लाउज़ और फ्लोई स्कर्ट स्टेज लाइट में चमक दे रही थी. ज्वेलरी मिनिमल रखी, लुक मॉडर्न और ग्लैमरस रहा. वामसी नेवी-ब्लैक शेरवानी में दिखे, जिस पर इंट्रिकेट सिल्वर पैटर्न्स थे.

संगीत

Credit: Weddingsutra

हल्दी सेरेमनी में वामसी ने पीला प्रिंटेड कुर्ता पहना, जिस पर हरे-सफेद मोटिफ्स थे. व्हाइट पैंट के साथ लुक हल्का और ट्रेडिशनल दिखा.

हल्दी

Credit: amara.studio

कपल ने रिंग सेरेमनी में सॉफ्ट, एलीगेंट लुक चुना. लड़का बेज सूट और ब्लैक लोफर्स में क्लासी दिखा, वहीं लड़की पिंक रफल्ड गाउन में बेहद रोमांटिक और ड्रीमी लगी.

सगाई

Credit: Weddingsutra