24 Nov 2025
Credit: wizcraft.weddings
उदयपुर की रॉयल शादी की फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर काफी शेयर की जा रही हैं. ये शादी टेक उद्यमी वामसी गादिराजू और इंजेनस फार्मास्युटिकल्स के अमेरिकी सीईओ रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की थी.
Credit: wizcraft.weddings
इस शादी में कई विदेशी मेहमानों के अलावा शाहरुख खान, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडीज, जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर और कृति सेनन भी परफॉर्म करने पहुंचे थे.
Credit: wizcraft.weddings
शादी की कई फोटोज वीडियोज सामने आ रही हैं जिससे शादी की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Credit: wizcraft.weddings
एक वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हा वामसी हाथी पर सवार हैं और दूसरे वीडियो में वामसी अपने ससुर राजू मंटेला के साथ डांस कर रहे हैं.
Credit: wizcraft.weddings
वामसी ने गहरे लाल रंग की शेरवानी पहनी थी जो पहली नजर में ही काफी अट्रैक्टिव लग रही थी. लाल शेरवानी मासूम रस्टिक शेड नहीं, बल्कि ऐसा सेचुरेटेड मरून टोंड रेट था जो रिचनेस को दिखाता है.
Credit: wizcraft.weddings
शेरवानी की कटिंग क्लासिक थी. फिटेड शोल्डर्स, लंबा फ्रंट और स्ट्रक्टर्ड फॉल जो हाथी पर बैठते समय हवा में उड़ रहा था. साथ में कुर्ता और चूड़ीदार हल्के ऑफ-व्हाइट या क्रीम टोन में रखे गए थे ताकि फोकस पूरे आउटफिट पर बना रहे.
Credit: wizcraft.weddings
शेरवानी पर की गई गोल्ड जरी-एंब्रॉयडरी वामसी के लुक को ओवरलोड किए बिना रॉयल स्टेटमेंट जोड़ रही थी. उनके लुक का सबसे बड़ा हाइलाइट उनका साफा था जो दूल्हे के पूरे ऑरा को राजा-महाराजाओं जैसी भव्यता दे रहा था.
Credit: wizcraft.weddings
गले में लेयर्ड पर्ल हार जो शेरवानी को रॉयल फिनिश दे रहा था. साथ ही मोतियों की माला और कलगी ने स्टेटमेंट सेट किया था.
Credit: wizcraft.weddings
एक वीडियो में वामसी अपने सुसर राजू मंटेना के साथ डांस करते दिखे. राजू मंटेना ने इंडो वेस्टर्न स्टाइल की ब्लू रंग की शेरवानी को मैचिंग के लोफर्स के साथ कैरी किया था.
Credit: wizcraft.weddings
देखें, ससुर और दामाद के डांस का वीडियो...
Credit: wizcraft.weddings