गणेशोत्सव में छाया रणवीर-दीपिका का गोल्डन लुक, एंटीलिया पहुंचे थे दर्शन करने

29 Aug 2025

Photo: Instagram/@pallav_paliwal

गणेश चतुर्थी के मौके पर अंबानी परिवार के घर एंटीलिया पधारे गणपति (एंटीलिया चा राजा) का आशीर्वाद लेने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत से सेलेब्स पहुंचे. 

Photo: Instagram/@harshdeepkaurmusic

इन सेलेब्स में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी शामिल थे. इस खास मौके का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बॉलीवुड के पावर कपल को गणपति की पूजा-अर्चना करते देखा गया. 

Photo: Instagram/@pallav_paliwal

दीपिका ने पहले भगवान गणेश के सामने मत्था टेका और प्रसाद चढ़ाया, उसके ठीक बाद रणवीर ने भी भगवान का आशीर्वाद लिया. रणवीर और दीपिका का अंदाज जितना भक्तिभरा था उतना ही अनका अंदाज फैशनेबल भी था.

Photo: Instagram/@pallav_paliwal

दोनों ने गणपति दर्शन के लिए गोल्डन आटफिट्स में ट्विनिंग की और एक बार फिर साबित किया कि उन्हें ऐसे ही पावर कपल नहीं कहा जाता है.

Photo: Instagram/@harshdeepkaurmusic

दीपिका ने इस मौके के लिए  @delhivintageco ब्रांड का गोल्डन कलर का कलीदार अनारकली पहना हुआ था.

Photo: Website

एक्ट्रेस के अनारकली सूट के गले को बारीक-बारीक कढ़ाई से सजाया गया था. ये कढ़ाई उनके सूट के पूरे चोली वाले हिस्से तक फैली हुई थी. इसके साथ ही कढ़ाई के नीचे सितारों वाली लटकन लगी थी, जो इसे और भी ज्यादा शाही बना रही थी. 

Photo: Instagram/@harshdeepkaurmusic

दीपिका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में ड्रॉप इयररिंग्स पहने हुए थे. एक्ट्रेस के मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपनी आंखों में मोटा-मोटा काजल लगाया हुआ था, जो उनके लुक में बोल्डनेस जोड़ रहा था.

Photo: Instagram/@harshdeepkaurmusic

वहीं रणवीर की बात करें तो एक्टर ने गोल्डन कलर का कुर्ता पायजामा पहना हुआ था. एक्टर के कुर्ते पर शानदार प्रिंट था और गले पर बॉर्डर लगाया गया था. 

Photo: Instagram/@harshdeepkaurmusic

रणवीर इस दौरान क्लीन शेव लुक में नजर आए और मोजरी पहन अपना लुक कंप्लीट किया. 

Photo: Instagram/@pallav_paliwal