23 Dec 2025
Photo: Yogen Shah
बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपने स्टाइल और बॉन्डिंग को लेकर चर्चा में आ गए हैं. 22 दिसंबर 2025 को दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वे हाथों में हाथ डाले नजर आए.
Photo: Yogen Shah
खास बात ये रही कि रणवीर सिंह को दीपिका के साथ उनकी फिल्म 'धुरंधर' की सफलता के बाद पहली बार स्पॉट किया गया. इस दौरान दोनों ने ट्विनिंग की और उनका स्टाइल कमाल लगा. माना जा रहा है कि दोनों न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए छुट्टियों पर गए हैं.
Photo: Yogen Shah
एयरपोर्ट पर रणवीर ने ब्लैक राउंड नेक टी-शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ था, जो ट्रैवल के लिए काफी कंफर्टेबल लग रहा था.
Photo: Yogen Shah
इसके ऊपर उन्होंने ग्रे कलर की लॉन्ग निटेड जैकेट पहनी, जिसने उनके लुक को थोड़ा स्मार्ट टच दिया. ब्लैक बीनी, सनग्लासेस, सिल्वर चेन और ब्लैक शूज के साथ रणवीर का ये लुक पूरी तरह एयरपोर्ट रेडी नजर आया.
Photo: Yogen Shah
दीपिका भी रणवीर के साथ ब्लैक और ग्रे शेड्स के कपड़ों में ट्विनिंग करती नजर आईं. उन्होंने @thefrankieshop का ग्रे कलर का ओवरसाइज वूल ब्लेजर पहना. इसके साथ उन्होंने Harper ब्रांड की ग्रे टी-शर्ट पेयर की थी.
Photo: Yogen Shah
एक्ट्रेस ने ब्लेजर और टी-शर्ट के साथ हाई-वेस्ट ब्लैक ट्राउजर कैरी किया था. उनका आउटफिट देखने में जितना स्टाइलिश था, उतना ही कंफर्टेबल और महंगा भी था.
Photo: Yogen Shah
दीपिका के ब्लेजर की कीमत $398 यानी 35,675 रुपये और टी-शर्ट की कीमत $115 यानी 10,306 रुपये बताई जा रही है. ऐसे में कुल मिलाकर उनका आउटफिट 45, 981 रुपये का है. हालांकि, इसमें ट्राउजर की कीमत पता नहीं लग पाई है.
Photo: Yogen Shah
दीपिका ने अपने लुक को @gianvitorossi के स्टाइलिश बूट्स के साथ कंप्लीट किया, जिसकी कीमत 172,335 रुपये बताई जा रही है.
Photo: Yogen Shah
उन्होंने इसके साथ @louisvuitton का लग्जरी हैंडबैग कैरी किया, जो 3,95,000 रुपये का है. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा और लाइट मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया.
Photo: Yogen Shah