रणदीप हुड्डा ने मनाया प्रेग्नेंट पत्नी का बर्थडे, वाइट लेस गाउन में प्यारी लगीं मॉम-टू-बी

24 Dec 2025

Photo: Instagram/@linlaishram

फिल्मी दुनिया के शानदार एक्टर्स में शुमार अभिनेता रणदीप हुड्डा जल्द ही पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी लिन लैशराम प्रेग्नेंट हैं और हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.

Photo: Instagram/@linlaishram

इस मौके पर रणदीप और उनके कुछ करीबी दोस्तों ने लिन को खास बर्थडे पार्टी दी, जिसमें मॉम-टू-बी का फैशन और स्टाइल देखने काबिल था.

Photo: Instagram/@linlaishram

लिन ने इस मौके पर वाइट लेस गाउन पहना था, जिसमें उनका बेबी बम्प खूबसूरती से दिख रहा था. इस फ्लोर लेंथ गाउन की बॉडी और स्लीव्स पर खूबसूरत लेस वर्क था, जो इसे एलिगेंट बना रहा था.

Photo: Instagram/@linlaishram

लेस जहां लिन के लुक में क्लासी अंदाज जोड़ रही थी, वहीं इसका लंबा और फ्लोईंग सिल्हूट उनके लिए आउटफिट को रिलैक्सिंग और स्टाइलिश बना रहा था.

Photo: Instagram/@linlaishram

लिन इस गाउन में बेहद खूबसूरती से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. उनके चेहरे पर नेचुरली इतना ग्लो था कि उन्होंने अपने मेकअप को बिल्कुल सिंपल रखा.

Photo: Instagram/@linlaishram

मॉम-टू-बी लिन ने अपने बर्थडे आउटफिट को बहुत ही कंफिडेंटली कैरी किया और सिंपल मेकअप-खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.

Photo: Instagram/@linlaishram

लिन का हाथ थामकर पोज देते रणदीप हुड्डा ने पत्नी के साथ ट्विनिंग करते हुए वाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी. दोनों तस्वीरों में बहुत ही खुश और एक्साइटेड लग रहे हैं.

Photo: Instagram/@linlaishram

लिन का ये लुक दिखाता है कि प्रेग्नेंसी में भी स्टाइल और ग्लैमर कैसे फ्लॉन्ट किया जा सकता है. उनका वाइट लेस गाउन रिलैक्सिंग और एलिगेंट दोनों था.

Photo: Instagram/@linlaishram

लिन के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके और रणदीप के कुछ दोस्त मौजूद थे. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Photo: Instagram/@linlaishram