Christmas पर नानी नीतू संग चहकीं कपूर खानदान की नातिन, स्टाइल से लूटी लाइमलाइट

25 Dec 2025

Photo: Instagram/@YogenShah

मुंबई में कपूर फैमिली की इंटिमेट क्रिसमस पार्टी में इस बार किसी बड़े स्टार से ज्यादा 13 साल की समायरा साहनी ने लाइमलाइट बटोरी.

Photo: Instagram/@YogenShah

जैसे ही रणबीर कपूर की भांजी समारा अपनी मां रिद्धिमा कपूर साहनी और नानी नीतू कपूर के साथ वहां पहुंचीं सभी की नजरें उसपर टिक गई. समारा की मासूम मुस्कान और बेहद सिंपल अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है.

Photo: Instagram/@YogenShah

फोटोग्राफर्स ने फोटो क्लिक करने के लिए कहा, समारा थोड़ी शरमाती नजर आईं. मुस्कुराते हुए समारा ने पैप्स को 'मेरी क्रिसमस' भी विश किया. ये मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Photo: Instagram/@YogenShah

फोटोग्राफर्स ने एक ही फ्रेम में कपूर फैमिली की तीन पीढ़ियों (नीतू कपूर, रिद्धिमा साहनी और समारा साहनी) को कैद किया, जिनके लुक्स सबको बहुत पसंद आ रहे हैं.

Photo: Instagram/@YogenShah

क्रिसमस पार्टी में समारा ने बहुत ही कैजुअल और एज-एप्रोप्रिएट लुक चुना. उन्होंने नेवी ब्लू स्वेटर पहना था, जिस पर वाइट कलर का फंकी प्रिंट नजर आया.  इसके साथ उसने लूज-फिट डेनिम जींस स्टाइल की.

Photo: Instagram/@YogenShah

एक्सेसरीज के नाम पर समारा ने हाथ में क्लासिक ब्रांडेड हैंडबैग कैरी किया और नो मेकअप लुक में नजर आई.

Photo: Instagram/@YogenShah

समारा की मां रिद्धिमा कपूर साहनी हमेशा की तरह इस फैमिली गेट-टुगेदर में भी बेहद ग्रेसफुल लगीं. उन्होंने ऑल-ब्लैक आउटफिट चुना. उन्होंने ब्लैक पैंट और ब्लैक फुल-स्लीव्स स्वेटर पहना.

Photo: Instagram/@YogenShah

सॉफ्ट मेकअप और खुले बालों के साथ रिद्धिमा का लुक काफी क्लासी नजर आया. उन्होंने हाथ में ब्लैक क्लच और मिनिमल जूलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.

Photo: Instagram/@YogenShah

एक्ट्रेस नीतू कपूर ने क्रिसमस पार्टी के लिए शाइनी सिल्वर शर्ट चुना, जिसे उन्होंने ब्लैक पैंट्स के साथ पेयर किया. उनका ये लुक यंग और फ्रेश लगा.

Photo: Instagram/@YogenShah