देसी अंदाज में रणबीर कपूर, गणपति दर्शन के लिए शॉर्ट कुर्ते में दिखे हैंडसम, PHOTOS

28 Aug 2025

Photo: Instagram/@YogenShah

गणपति ना केवल पंडालों में बल्कि तमाम बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के घर भी पधार चुके हैं. ज्यादातर सेलेब्स अपने घर गणपति लाए, जिनमें जैकी भगनानी और रकुलप्रीत सिंह भी हैं.

Photo: Instagram/@rakulpreet

रकुप्रीत सिंह और जैकी भगनानी के घर पधारे गणपति के दर्शन करने के लिए करण जौहर, फराह खान से लेकर जैकलीन फर्नांडीस तक पहुंच रहे हैं.

Photo: Instagram/@rakulpreet

इनके सबके साथ ही कपूर खानदान के बेटे और एक्टर रणबीर कपूर भी जैकी-रकुल के घर गणपति दर्शन के लिए पहुंचे.

Photo: Instagram/@YogenShah

गणपति दर्शन के लिए आए रणबीर का देसी स्टाइल देखने लायक था. एक्टर ने इस खास मौके के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट चुना.

Photo: Instagram/@YogenShah

रणबीर को जैकी-रकुल के घर के बाहर स्पॉट किया गया. उन्होंने लाइट ग्रे कलर का शॉर्ट कुर्ता पहना हुआ था, जिस पर वाइट कलर की पत्तियों वाला प्रिंट था.

Photo: Instagram/@YogenShah

रणबीर के इस फुल स्लीव्स कुर्ते की कॉलर नेकलाइन को एलिवेट करने का काम आगे लगे बटन कर रहे थे. 

Photo: Instagram/@YogenShah

एक्टर ने अपने स्टाइलिश कुर्ते को वाइट पैंट और वाइट मोजरी के साथ पेयर किया, जो उनके इस देसी अंदाज में चार-चांद लगाने का काम कर रही थी. 

Photo: Instagram/@YogenShah

गणपति दर्शन के दौरान रणबीर का ये लुक उनके फैंस से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक को पसंद आ रहा है.

Photo: Instagram/@YogenShah

अगर आप भी गणेशोत्सव में लाइमलाइट लूटना चाहते हैं तो रणबीर के इस देसी स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.

Photo: Instagram/@YogenShah