एयरपोर्ट पर फिर साथ दिखे रणबीर-दीपिका! सब्यसाची लुक और कूल स्टाइल से मचाया धमाल

06 Oct 2025

Photo: Yogen Shah

'ये जवानी है दीवानी', 'तमाशा' और 'बचना ऐ हसीनो' जैसी फिल्मों में धमाल मचा चुकी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को एक बार फिर साथ देखा गया. 

Photo: Yogen Shah

हालांकि, इस बार फिल्मी स्क्रीन पर नहीं बल्कि रियल लाइफ में. जी हां, रणबीर और दीपिका दोनों को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. 

Photo: Yogen Shah

इस दौरान जितनी चर्चा उनके साथ दिखने और गले लगाकर एक-दूसरे को गुड बाय कहने की हो रही है, उतनी ही उनके एयरपोर्ट फैशन की हो रही है. 

Photo: Yogen Shah

मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका और रणबीर दोनों को ही स्टाइलिश और कूल अंदाज में देखा गया. वायरल वीडियो और तस्वीरें में दीपिका जहां शानदार सूट में दिखीं, वहीं रणबीर को रिलैक्स्ड फिट में देखा गया. 

Photo: Yogen Shah

इस बार अपने एयरपोर्ट लुक के लिए दीपिका ने सब्यसाची का कस्टमाइज्ड ऑफ-वाइट कुर्ता सेट चुना. 

Photo: Yogen Shah

दीपिका के कुर्ता सेट में फुल स्लीव्स का प्लेन लॉन्ग कुर्ता था. इसकी स्लीव्स नेट फैब्रिक की थी, जिस पर वाइट धागों से पत्तियों का डिजाइन बना हुआ था.

Photo: Yogen Shah

दीपिका ने अपने इस स्टाइलिश कुर्ते को मैचिंग चूड़ीदार पजामी और दुपट्टे के साथ पेयर किया. ये उनके लुक को एलिवेट करने का काम कर रहा था. 

Photo: Yogen Shah

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने कानों में स्ट्ड इयररिंग्स, louis vuitton का बैग और हेजल थ्रेड की जूती पहनी हुई थी. दीपिका के लुक में चार-चांद लगाने का काम उनका ब्लैक सनग्लासेज कर रहा था. 

Photo: Yogen Shah

रणबीर की बात करें तो उन्होंने वाइट टी-शर्ट के साथ ब्राउन जैकेट और ब्लैक जींस पहनी हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक सनग्लासेज भी लगाए हुए थे. 

Photo: Yogen Shah