एयरपोर्ट पर छाई रणबीर-आलिया की जोड़ी, एक्ट्रेस का स्वेटशर्ट-स्नीकर्स की कीमत सुन रह जाएंगे दंग

27 Nov 2025

Photo: Instagram/@YogenShah

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. लोग उनकी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों ही केमिस्ट्री को बहुत पसंद करते हैं.

Photo: Instagram/@aliabhatt

सभी साथ में उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. हाल ही में रणबीर और आलिया को मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर देखा गया. 

Photo: Instagram/@aliabhatt

रणबीर और आलिया की जोड़ी जितनी क्लासिक है उतना ही क्लासिक उनका एयरपोर्ट लुक लग रहा था. दोनों बेहद ही स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक में कपल गोल्स देते नजर आए.

Photo: Instagram/@YogenShah

आलिया ने @acnestudios का ग्रे कलर का प्रिंटेड लोगो स्वेटशर्ट पहना था. ये स्वेटशर्ट जितना स्टाइलिश था उतना ही महंगा भी. इसकी कीमत €430 यानी 44,184 रुपये बताई जा रही है.

Photo: Instagram/@YogenShah

 इस स्वेटशर्ट को उन्होंने levis की लाइट ब्लू वाइड-लेग जींस के साथ पेयर किया, जो उनके लुक बहुत स्टाइलिश बना रही थी. 

Photo: Instagram/@YogenShah

आलिया ने @gucci का बैग और सनग्लासेस कैरी किए, जिसने उनके कैजुअल लुक में लग्जरी टच जोड़ने का काम किया. 

Photo: Instagram/@YogenShah

लुक को पूरा करने के लिए आलिया ने @hypefly.in से लिए गए @goldengoose सुपरस्टार स्नीकर्स पहने, जो दिखने में फैशनेबल और पहनने में आरामदायक थे. स्नीकर्स की कीमत 45,999 रुपये बताई जा रही है.

Photo: Instagram/@YogenShah

रणबीर की बात करें तो उन्हें ऑल ब्लैक लुक में देखा गया. एक्टर ने ब्लैक लूज ट्राउजर, ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी. उन्होंने अपने लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने ब्लैक कैप और सनग्लासेज लगाए हुए थे.

Photo: Instagram/@YogenShah

एक्टर को ब्लैक कलर का वेस्ट पाउच भी कैरी करते देखा गया. रणबीर और आलिया का ये लुक जितना कंफी है उतना ही कमाल भी है.

Photo: Instagram/@YogenShah