प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने की सगाई, अवीवा बेग संग शेयर कीं खूबसूरत तस्वीर

02 Jan 2026

Photo: Instagram/@avivabaig

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई की खबर काफी समय से चर्चा में है.

Photo: Instagram 

आज अवीवा ने रेहान के साथ अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सगाई की तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है.

Photo: Instagram/@avivabaig

अवीवा ने रेहान के साथ फोटो शेयर किया और कैप्शन में 29-12-25 लिखकर उसके आगे अंगूठी वाला इमोजी लगाया, जो दर्शाता है कि दोनों की सगाई 29 दिसंबर 2025 को हुई.

Photo: Instagram/@avivabaig

दोनों फोटो में एक-दूसरे साथ खड़े बेहद खुश और खूबसूरत लग रहे हैं. रेहान और अवीवा को फोटो में ट्रेडिशनल आउटफिट्स में देखा गया.

Photo: Instagram/@avivabaig

अवीवा ने अपनी सगाई के लिए डार्क पर्पल/वाइन कलर की साड़ी पहनी है, जिस पर गोल्डन या सिल्वर टोन में थ्रेड और सीक्वेंस की एम्ब्रॉयडरी की गई है.

Photo: Instagram/@avivabaig

एम्ब्रॉयडरी पूरी साड़ी पर फैली है, जो इसे रिच और ग्रेसफुल बनाती है. उन्होंने साड़ी को स्वीलेस फीटेड ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जो पूरे आउटफिट में एक मॉडर्न टच जोड़ता है.

Photo: Instagram/@avivabaig

गांधी और वाड्रा परिवार की बहू अवीवा ने लुक को स्टेटमेंट झुमकों और एक सिंपल ब्रेसलेट के साथ पेयर किया है. उन्होंने मेकअप नेचुरल है और बालों को खुला रखा.

Photo: Instagram/@avivabaig

वहीं रेहान को तस्वीर में एक क्लासिक बंदगला जैकेट पहने देखा गया. जैकेट का फैब्रिक सिल्की या सूटिंग ब्लेंड लग रहा है जो हल्की रोशनी में शाइन दे रहा है.  उन्होंने इसे मैचिंग स्ट्रेट-फिट पैंट्स के साथ पेयर किया.

Photo: Instagram/@avivabaig

अवीवा ने इसके साथ ही रेहान और अपनी बचपन की तस्वीर भी शेयर की है. दोनों की ये तस्वीर आती ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

Photo: Instagram/@avivabaig