सास नीता के हार को ब्रेसलेट बनाकर चमकीं राधिका मर्चेंट, बहू का स्टाइल देख कहेंगे वाह-वाह

01 Dec 2025

Photo: Instagram/@anamikakhanna.in/taruntahiliani

राधिका मर्चेंट का फैशन सेंस जितना क्लासी है, उतना ही क्रिएटिव भी. उनका हर लुक लोगों का दिल चुराने में कामयाब रहता है. 

Photo: Instagram/@makeupbymausam

इस बार उनके स्टाइल में एक ऐसा ट्विस्ट देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई बस यही कह रहा है, वाह राधिका, क्या आइडिया है!

Photo: Instagram/@makeupbymausam

हाल ही में अनामिका खन्ना के जूलरी से जड़े खूबसूरत क्रॉप टॉप/ब्लाउज और ब्लैक स्कर्ट में नजर आईं राधिका ने पूरे लुक को बेहद मॉडर्न और रॉयल अंदाज में कैरी किया.

Photo: Instagram/@anamikakhanna.in

लेकिन इस पूरे ग्लैमरस लुक में सबसे ज्यादा चर्चा उनके हाथ में चमकते डायमंड ब्रेसलेट की हुई. और इसकी वजह सिर्फ उसकी खूबसूरती नहीं, बल्कि उसका राधिका की सास नीता अंबानी से खास कनेक्शन भी है.

Photo: Instagram/@anamikakhanna.in

लोगों को जानकर सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की हुई कि राधिका का ये डायमंड ब्रेसलेट असल में उनकी सास नीता अंबानी का हार है. जी हां! नीता अंबानी ये हार कई बार अलग-अलग ट्रेडिशनल लुक्स में पहने नजर आ चुकी हैं.

Photo: Instagram/@taruntahiliani

लेकिन राधिका ने इस खूबसूरत, क्लासिक हार को अपने मॉडर्न आउटफिट के साथ ब्रेसलेट की तरह स्टाइल किया और पूरे लुक को एक बेहद यूनिक ट्विस्ट दे दिया.

Photo: Instagram/@nita_ambani_559

ये फैशन चॉइस सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं, बल्कि सुपर इनोवेटिव भी थी जो उनके क्रिएटिव फैशन सेंस को साफ दिखाती है. ये जेस्चर राधिका और नीता अंबानी के बीच की बॉन्डिंग को भी बहुत प्यार से दिखाता है.

Photo: Instagram/@anamikakhanna.in

ऊपर से जिस तरह हेवी जूलरी जड़े टॉप और ब्लैक स्कर्ट के साथ यह डायमंड ब्रेसलेट चमक रहा था, वह पूरे लुक में एक परफेक्ट रिचनेस जोड़ रहा था. एमरल्ड स्टड्स और ब्लैक हील्स ने लुक को और भी ग्रेसफुल बना दिया.

Photo: Instagram/@anamikakhanna.in

राधिका ने ब्रेसलेट को अनामिका खन्ना के एक बेहद ग्लैमरस और हाई-फैशन आउटफिट के साथ पेयर किया था. उनका क्रॉप टॉप इतना खूबसूरत था कि पहली ही नजर में सभी दिल हार बैठे.

Photo: Instagram/@anamikakhanna.in

डीप नेकलाइन और पतली-पतली स्ट्रिप्स वाला ये टॉप डायमंड, सिल्वर एप्लीक, मोतियों और बीडवर्क वाली जूलरी से भरा था. ये राधिका के रॉयल लुक में चार चांद लगा रहा था.

Photo: Instagram/@anamikakhanna.in

इसे राधिका ने एक लंबी, सिंपल काली स्कर्ट पहनी थी. ब्लाउज की भारी डिजाइन और स्कर्ट की सादगी ने मिलकर पूरा लुक बहुत बैलेंस्ड और मॉडर्न बनाया.

Photo: Instagram/@the_gemtlemen