02 Dec 2025
Photo: Instagram/Abujanisandeepkhosla/anamikakhanna
अंबानी परिवार की बहुएं हमेशा से ही लग्जरी फैशन में नए ट्रेंड सेट करती रही हैं. लेकिन इस बार राधिका मर्चेंट ने जो लुक पहना है, उसने ग्लैमर की चमक को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया.
Photo: Instagram/@makeupbymausam
हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि उनका नया चमकदार लुक लोगों को उनकी ननद ईशा अंबानी का वो आइकॉनिक ज्वेल्ड ब्लाउज याद दिला रहा है, जिसे लेकर फैशन गलियारों में खूब चर्चा हुई थी.
Photo: Instagram/@anamikakhanna.in
राधिका मर्चेंट इस बार डिजाइनर अनामिका खन्ना की एक खास कस्टम क्रिएशन में नजर आईं. उनका ये आउटफिट ऐसा लग रहा था मानो इसे कपड़े से नहीं, बल्कि जूलरी से बनाया गया हो.
Photo: Instagram/@anamikakhanna.in
टॉप का डिजाइन किसी आर्टवर्क जैसा था, जिसे डायमंड, मोतियों, पन्ने और सिल्वर जड़ी जूलरी से सजाया गया था. ये ब्लाउज में ऐसे सजे थे जैसे किसी मूर्ति को तराशा गया हो. इस बेशकीमती ब्लाउज को राधिका ने लॉन्ग ब्लैक स्कर्ट के साथ पेयर किया था.
Photo: Instagram/@anamikakhanna.in
राधिका भले आज इस स्टाइल में छा गई हों, लेकिन इसकी शुरुआत ईशा अंबानी ने ही की थी. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस के दौरान ईशा ने अबू जानी संदीप खोसला का बनाया एक ज्वेल्ड ब्लाउज पहन सबको चौंका दिया था.
Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla
उस ब्लाउज की खासियत ये थी कि उसे असली जड़ाऊ जूलरी से बनाया गया था. ईशा के पर्सनल जूलरी कलेक्शन के कई पीस इस ब्लाउज में इस्तेमाल किए गए थे.
Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla
गुजरात और राजस्थान के मास्टर ज्वेलर्स ने ईशा के ब्लाउज का खास डिजाइन तैयार किया था. कानों के झुमके हो, पेंडेंट हों, ब्रोच हों या रिंग सबको मिलाकर एक ऐसा डिजाइन तैयार हुआ था जो एकदम यूनिक दिख रहा था.
Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla
अब राधिका मर्चेंट ने ईशा के स्टाइल को आगे बढ़ाया, लेकिन अपने मॉडर्न अंदाज में. जहां ईशा का लुक शानदार और आर्मर-स्टाइल था, वहीं राधिका का आउटफिट थोड़ा सॉफ्ट, ज्यादा स्कल्प्चरल और फ्यूचरिस्टिक दिखा.
Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla
उन्होंने इसे इतनी ग्रेस के साथ कैरी किया कि साफ दिखा राधिका न सिर्फ फैशन समझती हैं बल्कि उसे जीती भी हैं.
Photo: Instagram/@ananmikakhanna.in