08 Sep 2025
Photo: Yogen Shah
हर साल की तरह इस बार भी मुंबई के मशहूर 'लालबागचा राजा' के दर्शन करने हजारों लोग पहुंचे थे. इन्हीं में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट भी शामिल थे, जिन्होंने गणपति का आशीर्वाद लिया.
Photo: Youtube/lalbaughcharaja
यूं तो अंबानी परिवार अपने शाही अंदाज के लिए जाना जाता है, लेकिन 'लालबागचा राजा' के दर्शन करने के लिए राधिका ने सिंपल लुक कैरी किया और सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
Photo: Youtube/lalbaughcharaja
उन्होंने इस खास मौके के लिए ऑरेंज कलर का कुर्ता सूट पहना था, जिस पर सुनहरी कढ़ाई की गई थी. सिल्क फैब्रिक से बने इस कुर्ते में राधिका बेहद खूबसूरत लग ही थीं.
Photo: Youtube/lalbaughcharaja
अंबानी परिवार की छोटी बहू के कुर्ते की नेकलाइन पर गोल्डन डिटेलिंग की गई थी और इसे जरी की कढ़ाई से सजाया गया था. ये कढ़ाई पूरे लुक को और खूबसूरत बना रही थी.
Photo: Youtube/lalbaughcharaja
कुर्ते की स्लीव्स पर भी नेकलाइन जैसी ही खूबसूरत कढ़ाई की गई थी. इसे राधिका ने मैचिंग पलाजा पैंट के साथ पहना था और ऑर्गेंजा फैब्रिक का मैचिंग दुपट्टा डालकर अपने लुक को कंप्लीट किया.
Photo: Youtube/lalbaughcharaja
राधिका का कुर्ता सेट देखने में बेशक सिंपल लग रहा हो, लेकिन इसकी कीमत आपके होश उड़ा सकती हैं.
Photo: Youtube/lalbaughcharaja
राधिका का यह कस्टमाइज्ड कुर्ता-पैंट सेट @lajjooc ब्रांड का है, जिसकी कीमत 63,900 रुपये है. इसके साथ ही उनके दुपट्टे की कीमत 18,900 रुपये बताई जा रही है. ऐसे में कुल मिलाकर राधिका का सूट 82,800 रुपये का है.
Photo: Youtube/lalbaughcharaja
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए राधिका ने गले में मंगलसूत्र और कानों में डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स पहने हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने गोल्डन कोल्हापुरी चप्पलें भी पहनी, जो उनके लुक को और खास बना रही थीं.
Photo: Youtube/lalbaughcharaja
जहां राधिका इस ऑरेंज कुर्ता सेट में खूबसूरत लग रही थीं, वहीं अनंत ने ब्लू कलर की शर्ट और काली पैंट पहनी थी, जो उन पर खूब जच रही थी.
Photo: Youtube/lalbaughcharaja