08 Nov 2025
Photo: Instagram/@YogenShah
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पीरामल फाइनेंस की लिस्टिंग के खास मौके पर पूरा पीरामल परिवार मौजूद रहा.
Photo: Instagram/@YogenShah
इसमें अंबानी परिवार की ओर से नीता अंबानी और उनकी दोनों बहुएं भी शामिल हुईं.
Photo: Instagram/@YogenShah
नीता अंबानी जहां हमेशा की तरह शाही साड़ी में नजर आईं, वहीं राधिका मर्चेंट ने अपने सादगी भरे लुक से सबका दिल जीत लिया.
Photo: Instagram/@YogenShah
सोशल मीडिया पर राधिका के इस लुक के साथ-साथ उनके पोलाइट स्वभाव की भी जमकर तारीफ हो रही है.
Photo: Instagram/Screengrab
दरअसल, इवेंट के दौरान सामने आए एक वीडियो में राधिका को हाथ जोड़कर पैपराजी का अभिवादन करते और उनसे प्यार से बात करते देखा गया. उनकी यही सादगी लोगों को खूब भा गई.
Photo: Instagram/@YogenShah
राधिका ने इस मौके पर हल्के हरे रंग का सिंपल लेकिन बेहद एलीगेंट सूट पहना था. उनके कुर्ते में गोल गला और सिल्वर कलर की छोटी-छोटी बूटियां कढ़ाई की गई थीं.
Photo: Instagram/@YogenShah
उन्होंने अपने खूबसूरत कुर्ते को मैचिंग चूड़ीदार पजामी और दुपट्टे के साथ पेयर किया था. राधिका ने दुपट्टे को कंधे पर टक करते हुए दूसरे हाथ पर लिया हुआ था.
Photo: Instagram/@YogenShah
मिनिमल जूलरी में राधिका ने सिर्फ डायमंड ईयररिंग्स और कड़े पहने, जबकि खुले बालों और नैचुरल मेकअप में वह बेहद ग्रेसफुल और रॉयल लगीं.
Photo: Instagram/@YogenShah
सादगी और संस्कार का ये कॉम्बिनेशन राधिका के पूरे लुक को और भी खास बना रहा था. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram/@YogenShah