13 Nov 2025
Photo: Instagram/screengrab
मुंबई में हाल ही में पीरामल फाइनेंस की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टिंग सेरेमनी हुई थी. इस सेरेमनी में ईशा अंबानी अपने पति और जुड़वां बच्चों के साथ पहुंची थीं.
Photo: Instagram/Aajtak
इवेंट में ईशा अंबानी की मां नीता अंबानी और भाभियां श्लोका मेहता, राधिका मर्चेंट भी गई थीं.
Photo: Instagram/Aajtak
सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से इवेंट के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में एक ऐसा वीडियो है, जिसमें कृष्णा और आदिया का उनकी मामी श्लोका और राधिका के साथ प्यार भरा पल कैद हुआ.
Photo: Instagram/aajtak
दरअसल. इस वीडियो में देखने को मिला कि कैसे जब ईशा अंबानी अपने पति आनंद को सपोर्ट करने में स्टेज पर बिजी थीं, तब श्लोका और राधिका उनके बच्चों को संभाल रही थीं.
Photo: Instagram/aajtak
राधिका कृष्णा को गोद में लिए दिखीं, वहीं श्लोका को ईशा की बेटी आदिया को गोद में लेकर संभालते देखा गया. मामी और बच्चों का ये प्यार भरा पल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Photo: Instagram/screengrab
कैमरे में कैद हुए इस पल में राधिका को ग्रीन कलर का सूट पहने देखा गया. उन्होंने गोल गले का कुर्ता पहना हुआ था, जिस पर छोटी-छोटी सिल्वर बूटियां बनी थीं.
Photo: Instagram/screengrab
राधिका ने कुर्ते को चूड़ीदार पजामी और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. इसके साथ उन्होंने कानों में स्टड इयररिंग्स और हाथों में डायमंड कड़े पहने.
Photo: Instagram/@YogenShah
वहीं श्लोका की बात करें तो अंबानी परिवार की बड़ी बहू को डार्क ब्लू कलर के इंडो-वेस्टर्न स्टाइल सूट में देखा गया. उनके कुर्ते में वाइट कढ़ाई थी.
Photo: Instagram/@aajtak
कुर्ते को श्लोका ने मैचिंग लूज पैंट और लाइट कलर के दुपट्टे के साथ पहना था. उन्होंने कानों में हार्ट शेप्ड इयररिंग्स पहन लुक को कंप्लीट किया.
Photo: Instagram