18 Sep 2025
Photo: Instagram/@makeupbymausam/nirikshapoojary_
हाल ही में आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्क्रीनिंग हुई. प्रीमियर के रेड कार्पेट पर जहां सितारों ने जलवा बिखेरा, वहीं अंबानी परिवार भी आर्यन की डेब्यू सीरीज के जश्न में स्टाइलिश अंदाज में पहुंचा.
Photo: Yogen Shah
नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा की साड़ी पहनी, जबकि उनकी बहुएं श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट डिजाइनर ड्रेसेज में बेहद खूबसूरत लगीं. रेड कार्पेट पर उनका ग्लैमरस लुक सबका ध्यान खींच रहा था.
Photo: Yogen Shah
राधिका और श्लोका दोनों की ही ड्रेसेज बोल्ड और ग्लैमरस थीं. जहां बोल्डनेस में दोनों एक-दूसरे को टक्कर दे रही थीं, वहीं आउटफिट की कीमत के मामले में श्लोका बाजी मार गईं.
Photo: Yogen Shah
राधिका के मुकाबले श्लोका के आउटफिट की कीमत दोगुनी थी. चलिए जानते हैं दोनों ने क्या पहना था और उनके आउटफिट्स की कीमत कितनी थी.
Photo: Yogen Shah
राधिका मर्चेंट, श्लोका और आकाश अंबानी के साथ इस इवेंट में पहुंचीं और अपने शानदार लुक से सबका ध्यान खींच लिया. उन्होंने लाल रंग का खूबसूरत मारिया लूसिया होहान गाउन पहना था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग हर्मेस केली बैग और डोल्से एंड गब्बाना की गोल्ड मेटैलिक सैंडल्स कैरी की थीं.
Photo: Instagram/@makeupbymausam
ऑफ-शोल्डर स्टाइल वाले इस गाउन में ट्यूल फैब्रिक, साइड स्लिट और खूबसूरत ड्रेपिंग वाली डिटेलिंग थी. उनका ये गाउन ना केवल ऑफ-शोल्डर था बल्कि बैकलेस भी था, जो उनके लुक को और ज्यादा ग्लैमस बना रहा था.
Photo: Instagram/@makeupbymausam
राधिका के गाउन की कीमत लगभग 3.2 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसे उन्होंने खुले बालों और ग्लॉसी पिंक मेकअप के साथ परफेक्टली स्टाइल किया. उन्होंने गले में डायमंड नेकलेस भी पहना हुआ था, जो उनके लुक को और ज्यादा एलिवेट कर रहा था.
Photo: Instagram/@makeupbymausam
श्लोका की बात करें तो उन्होंने गिआम्बतिस्ता वैली पेरिस का खूबसूरत बो डिटेल वाला लेस गाउन पहना था. उनकी मिडी कॉर्सेट ड्रेस पर काले रंग के चमकदार फूलों की कढ़ाई थी, जिसमें बो स्ट्रैप्स थे.
Photo: Instagram/@nirikshapoojary_
गाउन जहां कमर तक बिल्कुल फिट था, वहीं नीचे की ओर इसे प्लीट्स डिजाइन में स्टाइल करके फ्लोई लुक दिया गया था. श्लोका के गाउन की कीमत 6,85,605 रुपये बताई जा रही है.
Photo: Instagram/@nirikshapoojary_
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने तितली की शेप वाला जूडिथ लीबर का क्लच बैग, ब्लैक Dior स्लिंगबैक पंप्स और मैचिंग रिचर्ड मिल की घड़ी पहनी थी.
Photo: Instagram/@nirikshapoojary_
श्लोका ने अपने बालों को लाइट कर्ल्स के साथ खुला रखा और पीच-न्यूड टोन वाला सिंपल मेकअप किया, जिससे उनका स्टाइल और भी एलिगेंट लग रहा था.
Photo: Instagram/@nirikshapoojary_