नीता अंबानी के साथ राधिका मर्चेंट ने की शिव पूजा, साड़ी में ट्विनिंग करती दिखीं सास-बहू 

21 Nov 2025

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

गुजरात के गिर में अंबानी परिवार द्वारा बनाए गए भव्य शिव मंदिर में हाल ही में प्राण प्रतिष्ठा का शुभ आयोजन हुआ, जहां पूरा परिवार पारंपरिक और भव्य अंदाज में नजर आया.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

लेकिन इस पवित्र मौके की सबसे खूबसूरत झलक वह थी, जब परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट, अपनी सास नीता अंबानी के साथ खड़ी होकर भगवान शिव की आरती करती दिखाई दीं.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

नीता अंबानी ने मशहूर डिजाइनर तरुण ताहिलियानी की शेडेड जामेवर साड़ी पहनी. इसमें उनका रॉयल अंदाज देखते ही बन रहा था. साड़ी पर ओखर, गहरे लाल और मोती जैसी सफेद टोन में की गई बारीक कढ़ाई उसे बेहद कलात्मक बना रही थी.

Photo: Instagram/@taruntahiliani

उनका ब्लाउज तो पूरे लुक की लाइमलाइट रहा. नीता के ब्लाउज के बॉर्डर्स पर बना घुमावदार पैटर्न एक खूबसूरत ऑप्टिकल इल्युजन जैसा लग रहा था, जो नजरें खींचने में सफल रहा.

Photo: Instagram/@taruntahiliani

बैक पर भी डीटेल्ड डिजाइन शामिल था, जो इस साड़ी की रॉयलिटी को बढ़ा रहा था. अपने ऑल-ओवर रिच लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने पुराने गोलकुंडा हीरों का लेयर्ड नेकलेस चुना, जिसकी हल्की-सी चमक भी उनके पूरे लुक को और दमकदार बना रही थी.

Photo: Instagram/@taruntahiliani

वहीं, उनकी बहू राधिका मर्चेंट ने इस मौके पर लाल मोनोक्रोम लुक चुना. खास बात यह थी कि उन्होंने यह 6 साल पुराना अनामिका खन्ना आउटफिट रिपीट किया.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

राधिका ने रेड प्री-स्टिच्ड शरारा-साड़ी पहनी, जिसमें मॉडर्न फ्यूजन और ट्रेडिशनल टच का खूबसूरत मिश्रण था. ये साड़ी शरारा पैंट्स के साथ पेयर की गई थी, जिससे एक एक्सपेरिमेंटल और बेहद स्टाइलिश सिलुएट बन रहा था.

Photo: Instagram/@anamikakhanna

इस आउटफिट पर गोल्ड एप्लीक बॉर्डर और फ्लोरल एंब्रॉइडरी की गई थी, जो पूरे लुक में रॉयल ग्लो जोड़ रही थी. उन्होंने इसे लंबी एंब्रॉइडर्ड केप के साथ स्टाइल किया, जो अनामिका खन्ना का सिग्नेचर एलिमेंट है.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)

राधिका ने अपने लुक को बोल्ड रेड लिप्स, डायमंड इयररिंग्स और सॉफ्ट वेव्स हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया. दोनों सास-बहु की साड़ी में ट्विनिंग सबको पसंद आ रही है.

Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)