41 Nov 2025
Photo: Instagram/@YogenShah/anamikakhanna
गिर में बने भव्य शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जहां पूरा अंबानी परिवार पारंपरिक अंदाज में नजर आया, वहीं सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
इस पवित्र मौके पर राधिका अपने खूबसूरत रेड लुक में सबका ध्यान खींचती दिखाई दीं. लेकिन उनके इस लुक की सबसे खास बात ये थी कि उन्होंने पूजा के लिए 6 साल पुराना आउटफिट रिपीट किया.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
जी हां, राधिका ने 6 साल पुराना आउटफिट भी इतनी खूबसूरती और स्टाइलिश तरीके से पहना कि हर कोई बस उन्हें ही देखता रह गया. प्राण प्रतिष्ठा में राधिका अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन की गई लाल शरारा-साड़ी पहनकर पहुंचीं.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
ये वही आउटफिट है जिसे राधिका ने सालों पहले मुकेश अंबानी के भतीजे की शादी में पहना था. ये शरारा साड़ी मॉडर्न और ट्रेडिशन का परफेक्ट ब्लेंड था.
Photo: Instagram/@anamikakhanna
इस प्री-स्टिच्ड रेड साड़ी को शरारा पैंट्स के साथ मैच किया, जो एक बिल्कुल नया और एक्सपेरिमेंटल फ्यूजन लुक बना रहा था.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक लंबी एंब्रॉइडर्ड केप पहनी, जिस पर अनामिका खन्ना का सिग्नेचर एप्लीक वर्क किया गया था.
Photo: Instagram/@anamikakhanna
गोल्ड एप्लीक बॉर्डर और फ्लोरल एंब्रॉइडरी ने उनके पूरे लुक में एक शानदार रॉयल टच जोड़ दिया.
Photo: Instagram/@anamikakhanna
राधिका ने अपने इस मोनोक्रोम रेड लुक को बोल्ड रेड लिप्स, डायमंड इयररिंग्स और खुले बालों के साथ स्टाइल किया.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
राधिका मर्चेंट का यह रिपीट लुक साबित करता है कि फैशन सिर्फ नए कपड़ों पर नहीं, बल्कि स्मार्ट स्टाइलिंग और कॉन्फिडेंस पर भी निर्भर करता है.
Photo: Instagram/@YogenShah)