18 Sep 2025
Photo: Yogen Shah/makeupbymausam
अंबानी परिवार की छोटी बहू यानी राधिका मर्चेंट स्टाइल और ग्लैमर के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.
Photo: Instagram/@Rheakapoor
वह एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहन इवेंट्स में पहुंचती हैं और इस बार बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
Photo: Instagram/@Rheakapoor
प्रीमियर में राधिका अपने जेठ आकाश अंबानी और जेठानी श्लोक मेहता के साथ बहुत ही स्टाइलिश और ग्लैमरस रेड ड्रेस पहनकर पहुंचीं.
Photo: Instagram/@YogenShah
राधिका ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज के प्रीमियर के लिए @marialuciahohanofficial का नूर गाउन पहनना चुना.
Photo: Instagram/@YogenShah
गाउन का प्लीटेड डिजाइन इसे राधिका की बॉडी पर परफेक्टली फिट कर रहा था. गाउन का अपर पोर्शन कॉर्सेट था और लोअर पोर्शन में प्लीट्स वाला स्ट्रक्चरल डिजाइन था.
Photo: Instagram/@YogenShah
गाउन में ग्लैमर कॉशनेट बढ़ाने के लिए इसे ऑफ शोल्डर बनाया गया था. वहीं गाउन के बैक लेस डिजाइन में बोल्डनेस का तड़का लगाने का काम इसकी डोरी वाली डिटेलिंग कर रही थी.
Photo: Instagram/@makeupbymausam
राधिका का ये गाउन जितना खूबसूरत है उतना ही महंगा भी है. इसकी कीमत इंटरनेट पर $3,665 USD यानी तकरीबन 3,22,012 रुपये बताई जा रही है.
Photo: Instagram/@makeupbymausam
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए राधिका ने इसके साथ Hermes Kelly का रेड बैग कैरी किया. इसके साथ ही उन्होंने Dolce Gabbana की गोल्डन मैटेलिक सैंडल्स पहनी, जिसका बो डिजाइन काफी सुंदर था.
Photo: Instagram/@YogenShah
जूलरी की बात करें तो राधिका ने गले में डायमंड नेकलेस पहना हुआ था. उन्होंने अपने बालों मिड पेटिंग करते हुए खुला रखा. ये हेयरस्टाइल उनके ऑफ शोल्डर गाउन की बोल्डनेस को बैलेंस भी कर रहा था.
Photo: Instagram/@makeupbymausam