अंबानी परिवार की दिवाली पार्टी में राधिका का रॉयल लुक, गुलाबी अनारकली में लगीं राजकुमारी 

18 Oct 2025

Photo: Instagram/@loveleen_makeupandhair

इन दिनों सभी जगहों पर दिवाली का जश्न देखने को मिल रहा है. एक ऐसी ही दिवाली पार्टी 17 अक्टूबर 2025 को रिलायंस में रखा गया, जिसमें अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट शामिल हुईं.

Photo: Instagram/@ManishMalhotra05

अंबानी परिवार की छोटी बहू दिवाली पार्टी में ट्रेडिशनल आउटफिट में देसी अवतार फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उन्होंने पार्टी के लिए गुलाबी और सुनहरे रंग की अनारकली ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

Photo: Instagram/@mehakoberoi

रिलायंस की दिवाली पार्टी में राधिका ने गुलाबी और सुनहरे रंग का खूबसूरत अनारकली सूट पहना, जिसे मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने खास उनके लिए बनाया था.

Photo: Instagram/@loveleen_makeupandhair

ये खूबसूरत सूट राधिका को किसी राजकुमारी जैसा लुक दे रहा था, राधिका ने अपने इस शाही आउटफिट के साथ सिंपल लेकिन स्टाइलिश गहने पहने, जिससे उनका पूरा लुक और भी ग्रेसफुल लग रहा था.

Photo: Instagram/@loveleen_makeupandhair

राधिका ने अनारकली सूट में अंगरखा स्टाइल कुर्ता था, जिसमें टाई-अप डिटेल्स थी, स्पिलट बंदगला नेकलाइन और फुल स्लीव्स थी. राधिका के कुर्ते की कमर फिटेड थी, जो उनके आउटफिट की खूबसूरती को निखार रही थी.

Photo: Instagram/@loveleen_makeupandhair

कुर्ते को रॉयल बनाने का काम इसकी फ्लोई स्कर्ट के हेम पर की गई भारी कढ़ाई कर रही थी. उन्होंने इसे चौंड़ी प्लाजो पैंट और रेशमी दुपट्टे के साथ पेयर किया था. राधिका ने दुपट्टे को हाथों के चारों तरफ खूबसूरती से लपेटा हुआ था.

Photo: Instagram/@loveleen_makeupandhair

राधिका के इस रेशमी सूट को गोटा वर्क, सीक्वेंस, चमकदार गोल्डन टेसल्स वाली लटकन, मोतियों, जरी और कढ़ाई से सजाया गया था. ये सभी उनके लुक को शाही बना रहे थे.

Photo: Instagram/@loveleen_makeupandhair

राधिका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पोल्की और डायमंड से जड़े झुमके पहने थे, जिसमें कानों में इयरचेन जुड़ी थी. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी हीरे की अंगूठी भी थी.

Photo: Instagram/@loveleen_makeupandhair

राधिका के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने मिडिल पार्टिंग करते हुए बालों को जूड़ा बांधा हुआ था. जूड़े को राधिका ने गजरे से सजाया गया था, जिससे उनका लुक और भी फेस्टिव और क्लासिक लग रहा था.

Photo: Instagram/@loveleen_makeupandhair