14 Oct 2025
Photo: Instagram/@mehakoberoi
बॉलीवुड में त्योहारों का समय हमेशा रोशनी और ग्लैमर से भरा होता है, जिसका हालिया उदाहरण मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी बनी. मुंबई में उनके घर पर हुई इस पार्टी में कई सितारे खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट्स में पहुंचे.
Photo: Instagram/@YogenShah
सभी सितारों के बीच सबका ध्यान अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने खींचा. अपनी सास नीता अंबानी का हाथ थामकर उन्होंने पार्टी में एंट्री ली.
Photo: Instagram/@YogenShah
राधिका की एंट्री जितनी शानदार थी उतना ही शानदार उनकी साड़ी थी. जी हां, दिवाली पार्टी के लिए राधिका ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई आइवरी (ऑफ-वाइट) कलर की साड़ी पहनी, जिसमें पुराने जमाने की सुंदरता और आज के समय की शान दोनों झलक रही थीं.
Photo: Instagram/@YogenShah
इस खूबसूरत साड़ी को शिफॉन फैब्रिक से बनाया गया था. साड़ी पर बारीक लेस का काम किया गया था. इसके डिजाइन को हाइलाइट करने के लिए छोटे-छोटे क्रिस्टल और मोतियों से सजाया गया था.
Photo: Instagram/@mehakoberoi
राधिका की साड़ी में लगे ये मोती और क्रिस्टल्स उन्हें पार्टी की रोशनी में चमकने में मदद कर रहे थे. ये साड़ी अंबानी परिवार की छोटी बहू के शाही अंदाज को एलिवेट कर रहा था.
Photo: Instagram/@mehakoberoi
चांदी के धागों और सिक्वेंस से बनी हल्की चमक ने इसे और भी खास बना दिया. ये साड़ी क्लासिक और सिंपल खूबसूरती का बढ़िया उदाहरण है, जो राधिका के स्टाइल और ग्रेस को बखूबी निखार रही थी.
Photo: Instagram/@mehakoberoi
उन्होंने साड़ी के साथ मैचिंग डीपनेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज पहना था, जो उनके रॉयल लुक में ग्लैमर जोड़ रहा था. इसने साड़ी के पारंपरिक लुक को बनाए रखते हुए उन्हें एक मॉडर्न और स्टाइलिश टच दिया.
Photo: Instagram/@mehakoberoi
राधिका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड नेकलेस, इयररिंग्स, मैचिंग ब्रेसलेट और सिल्वर स्टोन वाला बकेट बैग कैरी किया, जिसने उनके लुक में एक मॉडर्न अंदाज जोड़ा.
Photo: Instagram/@mehakoberoi
राधिका के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने साइड पार्टिंग में बालों को स्टाइल किया था. उन्होंने बालों को हल्का सा कर्ल करते हुए खुला छोड़ा था.
Photo: Instagram/@mehakoberoi