रोते कृष्णा को जीभ निकाल चुप कराती दिखीं राधिका, ईशा के बेटे के साथ मस्ती, VIDEO

10 Nov 2025

Photo: Instagram/@Screengrab

अंबानी और पीरामल फैमिली हाल ही में एक इवेंट में साथ नजर आई. इस मौके पर ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ पहुंचीं, वहीं नीता अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट भी मौजूद थीं.

Photo: Instagram/@screengrab

इस दौरान एक ऐसा क्यूट पल कैमरे में कैद हुआ जिसने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया.

Photo: Instagram/@screengrab

दरअसल, ईशा और आनंद का बेटा कृष्णा मंच पर थे और अचानक रोने लगा. तभी राधिका झट से नीता अंबानी के पास पहुंचीं और कृष्णा को अपनी गोद में ले लिया.

Photo: Instagram/@screengrab

वो उसे गोद में लेकर मंच से नीचे उतर आईं और मुस्कुराते हुए वहां बैठे म्यूजिशियन्स के पास पहुंचीं. वहां उन्होंने कृष्णा को चुप कराने के लिए उससे बातें कीं, बच्चों की तरह जीभ निकाली, उसके साथ डांस भी किया.

Photo: Instagram/@screengrab

मामी राधिका को ये सब करते देख कृष्णा चुप हो गया. ये प्यारा सा वीडियो सभी को बहुत पसंद आ रहा है और लोग राधिका मर्चेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Photo: Instagram/@screengrab

जहां लोगों को राधिका का मामी वाला ये प्यारा और क्यूट अंदाज सभी को पसंद आ रहा है, वहीं उनका स्टाइल भी सभी के बीच चर्चा का विषय रहा. उन्होंने इवेंट के लिए चमक-धमक से दूर एक सिंपल ग्रीन सूट पहना.

Photo: Instagram/@screengrab

ग्रीन सूट में राधिका का सिंपल लेकिन ग्रेसफुल लुक भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. उनके सूट में गोल गले का कुर्ता था, जिस पर सिल्वर बूटियां बनी थी. उन्होंने कुर्ते को चूड़ीदार पजामी के साथ पेयर किया.

Photo: Instagram 

कृष्णा की बात करें तो ईशा ने अपने लाडले को बेज कलर के शॉर्ट्स और लाइनिंग शर्ट पहनाकर तैयार किया था. उसने ब्लैक शूज पहने हुए थे, जिसमें वो बहुत क्यूट लग रहा था.

Photo: Instagram/@YogenShah