बहन अंजलि के बेटे को गोद में लिए दिखीं राधिका मर्चेंट, मिनी ड्रेस में लगीं Cool मासी, PHOTOS

29 Dec 2025

Photo: Instagram/@YogenShah

आमतौर पर अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट को लोग ट्रेडिशनल कपड़ों और ग्लैमरस मेकअप में ही देखते आए हैं, लेकिन हाल ही में उनका ऐसा अंदाज दिखा, जो बिल्कुल अलग था.

Photo: Instagram/@loveleen_makeupandhair

दरअसल, कुछ दिन पहले हुए धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में राधिका ने सादगी और सिंपल लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

Photo: Instagram/@YogenShah

राधिका इवेंट में एकदम कूल अंदाज में अपनी बहन अंजलि मर्चेंट के बेटे को गोद में लिए पहुंची थीं, जो लोगों को बहुत पसंद आया. उन्होंने इवेंट के लिए वाइट और नेवी ब्लू कलर की मिनी ड्रेस पहनी थी.

Photo: Instagram/@YogenShah

टर्टलनेक स्टाइल नेकलाइन वाली इस मिनी ड्रेस में हाफ जैकेट डिजाइन दिया गया था, जो उनके लुक को शानदार बना रहा था.

Photo: Instagram/@YogenShah

राधिका की ड्रेस पर लगे गोल्डन बटन और कमर पर लगी बेल्ट लुक को और भी स्मार्ट बना रही थी. ये लुक की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही उनकी फिगर को भी हाईलाइट कर रही थी.

Photo: Instagram/@YogenShah

ड्रेस का नीचे वाला हिस्सा सफेद फ्लेयर्ड स्कर्ट था, जिसमें हल्की-हल्की प्लीट्स बनी हुई थीं. ड्रेस की लेंथ और खुला-खुला स्टाइल इसे यंग, फ्रेश और काफी क्यूट लुक दे रहा था.

Photo: Instagram/@YogenShah

राधिका ने अपने लुक को मिनिमल जूलरी के साथ कंप्लीट किया.  उन्होंने कानों में डायमंड स्टड इयररिंग्स, हाथ में ब्लैक स्मार्टवॉच और ग्रे कलर का क्रॉसबॉडी स्लिंग बैग कैरी किया.  फुटवीयर की बात करें तो राधिका ने कम्फर्टेबल फ्लैट्स कैरी किए.

Photo: Instagram/@YogenShah

अगर आपको राधिका मर्चेंट की यह ड्रेस पसंद आई है और आप इसकी कीमत जानना चाहते हैं, तो बता दें कि ये ड्रेस Self-Portrait ब्रांड की है. Ajio वेबसाइट के मुताबिक, इसकी कीमत करीब 37,449 रुपये बताई जा रही है.

Photo: Instagram/@YogenShah

राधिका ने मेकअप भी बहुत नेचुरल रखा और अपने बालों को उन्होंने हाफ-अपडू स्टाइल में बांधा था, जो उनके पूरे लुक को खूबसूरती से कंप्लीट कर रहा था.

Photo: Instagram/@YogenShah