13 Oct 2025
Photo: Instagram/@YogenShah
अंबानी परिवार की छोटी बहू, राधिका मर्चेंट, मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी 2025 में अपनी सास नीता अंबानी का हाथ थामे पहुंचीं. जैसे ही सास-बहू की इस जोड़ी ने एंट्री ली पार्टी की रौनक दोगुनी हो गई.
Photo: Instagram/Screegrab/YogenShah
नीता और राधिका दोनों ही पार्टी में शानदार अंदाज में नजर आईं. दोनों ही खूबसूरत साड़ियों में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लग रही थीं. दोनों के लुक्स ने पार्टी में खूब लाइमलाइट चुराई.
Photo: Instagram/Screegrab/YogenShah
नीता अंबानी की बात करें तो उन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई सिग्नेचर सिल्वर सीक्विन साड़ी पहनी थी. साड़ी पर बारीक शेवरॉन डिटेलिंग थी, जो इसे चमकदार और पार्ट परफेक्ट बना रही थी.
Photo: Instagram/manishmalhotraworld
नीता अंबानी ने इस ट्रेडिशनल लुक में ग्लैमरस टच जोड़ने के लिए साड़ी को विदआउट स्लीव्स मैचिंग सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पेयर किया.
Photo: Instagram/manishmalhotraworld
अपने सिल्वर लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए, नीता अंबानी ने अपने पर्सनल कलेक्शन से हार्ट शेप्ड कोलंबियाई पन्ने के झुमके और इनसे मैच करता हुआ पन्ना और हीरे का ब्रेसलेट पहना था. इसके साथ ही हर्मीस का एक स्पेशल एडिशन मिनी बिर्किन बैग कैरी किया.
Photo: Instagram/manishmalhotraworld
नीता अंबानी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्टाइलिश बन बनाया और ग्लॉसी मेकअप भी किया, जो उन्हें बहुत सूट कर रहा था.
Photo: Instagram/manishmalhotraworld
जहां नीता अंबानी बहुत रॉयल लग रही थीं, वहीं उनकी बहू राधिका भी ऑफ-वाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं. राधिका की साड़ी शीयर फैब्रिक की थी, जिसे मोतियों से सजाया गया था.
Photo: Instagram/YogenShah
ऑलओवर साड़ी पर मोतियों का काम था, जो राधिका के लुक को शानदार और एलिगेंट दोनों बना रहा था. उन्होंने साड़ी को पतली सी स्ट्रिप वाले विदआउट स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
Photo: Instagram/YogenShah
राधिका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड जूलरी कैरी की, जिसमें उन्होंने डायमंड नेकलेस, ब्रेसलेस, इयररिंग्स और रिंग्स पहनीं. उनका ये लुक देसी के साथ-साथ मॉडर्न भी था.
Photo: Instagram/YogenShah
अंबानी परिवार की छोटी बहू ने साड़ी के साथ ऑफ वाइट कलर का बैग भी कैरी किया. उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिंग करते हुए खुला छोड़ा.
Photo: Instagram/YogenShah