मामी राधिका का हाथ थाम मस्ती करती दिखी ईशा की बेटी आदिया, क्यूट अंदाज जीत लेगा दिल

25 Oct 2025

Photo: Instagram/@ambani_update

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए जामनगर में ग्रैंड पार्टी रखी है.

Photo: PTI

आकाश अंबानी और ईशा अंबानी की बर्थडे पार्टी का हिस्सा बनने के लिए तमाम बॉलीवुड सितारे जामनगर पहुंच रहे हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

Photo: Instagram/@ambani_update

इस बीच जामनगर से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें नीता अंबानी और मुकेश अंबानी को बेटे अनंत और छोटी बहू राधिका के साथ रिलायंस मॉल घूमते देखा जा रहा है.

Photo: Instagram/@ambani_update

नीता अंबानी, मुकेश अंबानी और अनंत-राधिका के साथ मॉल घूमते हुए अंबानी फैमिली दो नन्ही राजकुमारियां वेदा और आदिया भी दिख रही हैं. 

Photo: Instagram/@ambani_update

इस वायरल वीडियो में एक पल ऐसा आता है, जिसमें ईशा अंबानी की बेटी आदिया को अपनी मामी राधिका मर्चेंट का हाथ पकड़कर मस्ती भरे अंदाज में देखा जाता है. 

Photo: Instagram/@ambani_update

ये पल बहुत ही क्यूट है और इसमें आदिया और राधिका का बॉन्ड साफ नजर आ रहा है. इसके साथ ही आदिया का मस्तीभरा क्यूट लुक भी सबका दिल जीत रहा है.

Photo: Instagram/@ambani_update

वीडियो में जहां राधिका पीले रंग का शॉर्ट्स वाला जंपसूट पहन खूबसूरत लग रही हैं, वहीं आदिया को भी ग्रीन कलर के चेक वाले को-ऑर्ड सेट में देखा गया.

Photo: Instagram/@ambani_update

आदिया के को-ऑर्ड सेट में वाइट और ग्रीन कलर का स्ट्राइप्ड टॉप और शॉर्ट था. इसके साथ उसने बालों की पोनी टेल बनाई हुई है.

Photo: Instagram/@ambani_update

राधिका और आदिया की तरह ही नीता अंबानी और मुकेश अंबानी को भी कैजुल मगर स्टाइलिश लुक में देखा गया.

Photo: Instagram/@ambani_update