19 Nov 2025
Photo: Instagram/@nmacc.india
अंबानी परिवार सिर्फ अपने बिजनेस और एंटरप्रेन्योरशिप के लिए ही नहीं, बल्कि अपने मजबूत पारिवारिक रिश्तों के लिए भी जाना जाता है. इस परिवार में हर सदस्य के बीच प्यार और देखभाल का रिश्ता साफ नजर आता है.
Photo: PTI
चाहे बच्चे हों, बहुएं हों या माता-पिता, सभी एक-दूसरे को हमेशा खास महसूस कराते हैं. यही कारण है कि अंबानी परिवार की फैमिली स्टोरीज और स्टाइल मोमेंट्स हमेशा लोगों का ध्यान खींचते हैं.
Photo: PTI
एक ऐसा ही एक स्टाइल मोमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जब अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट को उनकी ननद ईशा अंबानी के हार्ट शेप्ड इयररिंग्स पहने स्पॉट किया गया.
Photo: PTI
ये तब की बात है जब राधिका, अनंत की मंगेतर थीं. बता दें, ईशा ने 2018 में एक इवेंट में ये हार्ट शेप्ड इयररिंग्स पहने थे. इसके बाद 2023 में राधिका ने इन्हीं झुमकों को पहना और उन्हें एक मॉडर्न और क्लासिक लुक दिया था.
Photo: Instagram/@nmacc.india
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) के लॉन्च पर राधिका मर्चेंट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. उन्होंने ब्लू कलर का फ्लोरल कॉर्सेट टॉप और स्कर्ट पहना और इसे पूरी तरह मॉडर्न और क्लासिक लुक बनाया.
Photo: Instagram/@nmacc.india
लेकिन सबसे खास बात थी उनके हार्ट शेप्ड डायमंड इयररिंग्स, जो उन्होंने अपनी होने वाली ननद ईशा अंबानी से उधार लिए थे. राधिका ने इन इयररिंग्स को अपने लुक के साथ परफेक्टली पेयर किया.
Photo: Instagram/@nmacc.india
राधिका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप किया और बाल खुले रखे, जिससे उनका लुक और भी निखर गया.
Photo: Instagram/@
दरअसल, ये हार्ट शेप्ड इयररिंग्स ईशा ने पहली बार MAMI 2018 के उद्घाटन के इवेंट में पहने थे. उस समय उन्होंने काले रंग का बैकलेस जियोर्जियो अरमानी टॉप और फ्लेयर पैंट पहना था.
Photo: Instagram
अपने लुक को ईशा ने YSL के हार्ट शेप्ड क्लच और डायमंड इयररिंग्स से पूरा किया था. उनके खुले बाल और हल्के मेकअप ने इयररिंग्स को और भी खास बना दिया था.
Photo: Instagram
राधिका ने उसी एक्सेसरी को अपने स्टाइल के साथ एक नया ट्विस्ट दिया, जबकि ईशा का लुक अपने समय में क्लासिक और एलिगेंट था. इस स्टाइल मोमेंट ने साफ कर दिया कि एक ही इयररिंग्स अलग-अलग पर्सनेलिटी और आउटफिट्स पर भी शानदार दिख सकते हैं.
Photo: Instagram