02 Jan 2026
Photo: Instagram/@ambani_update
पूरी दुनिया ने नए साल 2026 का स्वागत पूरी धूम-धाम से किया. आम जनता से लेकर बॉलिवुड सेलेब्स तक ने न्यू ईयर की रात जमकर पार्टी की. ऐसी ही एक पार्टी अंबानी फैमिली ने भी रखी.
Photo: Yogen Shah
जी हां, हर साल की तरह इस बार भी अंबानी परिवार ने जामनगर में नए साल का जश्न मनाया, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए.
Photo: Instagram/@ambani_update
अंबानी परिवार के जश्न की कुछ इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें नीता अंबानी से लेकर उनकी छोटी बहू राधिका मर्चेंट और बेटे अनंत मस्ती करते दिख रहे हैं.
Photo: Instagram/@ambani_update
पार्टी में अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका का ग्लैमरस ऑल-ब्लैक लुक नजर आया, जो सबके होश उड़ा रहा है. राधिका ने न्यू ईयर पार्टी के लिए इंटरनेशन ब्रांड @alexandermcqueen चेरी ब्लॉसम लेदर ड्रेस पहनी.
Photo: Instagram/@ambani_update
पतली पतली स्ट्रिप वाली इस ड्रेस की सबसे खास बात इस पर की है चेरी ब्लॉसम फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी थी. गुलाबी और हल्के सफेद रंग के फूल ब्लैक बैकग्राउंड पर बहुत ही खूबसूरती से उभरकर नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram/@ambani_update
फूलों का डिजाइन ऊपर से नीचे की ओर फैला हुआ है, जो ड्रेस को सॉफ्ट और फेमिनिन टच देता है.
Photo: Instagram/@ambani_update
ड्रेस में वी-शेप नेकलाइन दी गई है, जो राधिका के लुक को शार्प और ग्रेसफुल बनाती है. इसमें दी गई पतली स्पेगेटी स्ट्रैप्स उनके कंधों को खूबसूरती से हाइलाइट करती हैं.
Photo: Instagram
राधिक की ड्रेस का फिट बॉडी-हगिंग है, जिसमें वो अपनी फिगर अच्छे से फ्लॉन्ट कर पा रही थीं. नीचे की तरफ इसमें असिमेट्रिकल कट दिया गया है, जिसमें एक साइड थोड़ी लंबी और दूसरी साइड छोटी है.
Photo: Instagram
राधिका ने अपने लुक को खुले बालों और छोटे छोटे डायमंड इयररिंग्स पहनकर कंप्लीट किया. उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram/@ambani_update