राधिका मर्चेंट के बर्थडे पर अनसीन फोटोज वायरल! दिखे अंबानी परिवार की बहू के स्टाइलिश लुक्स

17 Oct 2025

Photo: Instagram/@ambaniupdate

मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट ने 16 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया.

Photo: Instagram/Rheakapoor

अंबानी परिवार की छोटी बहू के खास दिन पर उनके दोस्तों ने उनकी कुछ कैंडिडी और अनसीन फोटोज शेयर करके उन्हें बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं दी हैं.

Photo: Instagram/@ambaniupdate

जाह्नवी कपूर, ओरी और अनन्या पांडे जैसे स्टार्स द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में राधिका अपने स्टाइलिश और शानदार आउटफिट्स में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

उनके ये आउटफिट्स जितने खूबसूरत हैं उतने ही महंगे भी हैं. चलिए जानते हैं क्या-क्या पहने दिखीं राधिका मर्चेंट.

Photo: Instagram/@ambaniupdate

एक तस्वीर में राधिका को @cultgaia ब्रांड का quella टॉप पहने देखा गया. गोल्डन कलर की स्ट्रिंग्स से बने इस टॉप को राधिका ने  @brunellocucinelli_brand की सारोंग स्कर्ट के साथ पेयर किया.

Photo: Instagram/@ambaniupdate

स्कर्ट पर ब्रोंज गोल्ड पत्तियों का डिजाइन था, जो इसे खूबसूरत बना रहा था. राधिका के टॉप की कीमत 54,800 रुपये बताई जा रही है.

Photo: Instagram/@Shanayakapoor

दूसरी तस्वीर में राधिका का ग्लैमरस लुक दिखा. वह हॉट पिंक कलर की मिनी ड्रेस पहन दोस्त के साथ खिलखिलाकर हस्ती नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram/@ambaniupdate

ड्रेस का ऑफ-शोल्डर डिजाइन और फिटेड लुक राधिका के फैशन गेम को एलिवेट कर रहा है. ड्रेस की कीमत £490 (लगभग 57,916.82 रुपये) बताई जा रही है. उन्होंने अपने लुक को हूप इयररिंग्स और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया.

Photo: Instagram/@ambaniupdate

ओरी ने राधिका को एक खास तस्वीर शेयर करके विश किया, जिसमें अंबानी परिवार की छोटी बहू को बटरफ्लाई टॉप पहने देखा जा सकता है.

Photo: Instagram/@orry

@cultgaiga× @bratz ब्रांड के पतली सी स्ट्रिप वाले इस टॉप में आगे की तरफ बटरफ्लाई डिजाइन है, जिस पर छोटे-छोटे क्रिस्टल्स सजे हैं. बैकलेस तो के पीछे की तरफ डेरियों वाला डिजाइन है. राधिका ने इस टॉप को ब्लैक शाइनी पैंट के साथ पेयर किया है.

Photo: Instagram/@Orry

जाह्नवी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राधिका मर्चेंट के साथ एक अनदेखी तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों को साड़ी पहने देखा जा सकता है.

Photo: Instagram/@JahnviKapoor

अनन्या पांडे ने राधिका मर्चेंट के साथ उनकी शादी की एक तस्वीर शेयर की. राधिका जहां तस्वीर में गोल्डन लहंगे में दिखीं, वहीं अनन्या को ग्रीन लहंगे में देखा गया.

Photo: Instagram/@Ananyapandey