31 Dec 2025
Photo: Instagram/@ambani_update
अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट और छोटे बेटे अनंत अंबानी हाल ही में गुजरात के जामनगर में अपने एक दोस्त की शादी में शामिल हुए.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)
शादी का माहौल हो और सब सजे-धजे ना हों ये तो हो नहीं सकता, लेकिन सबसे ज्यादा अगर कोई ध्यान खींच रहा था तो वो राधिका मर्चेंट थीं. अनंत और राधिका ने शादी में एक-दूसरे का हाथ थामकर शानदार एंट्री ली.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)
दोनों ट्रेडिशनल कपड़ों में बेहद खूबसूरत और एलिगेंट नजर आए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में खास बात ये थी कि राधिका दुल्हन की तरह सजीं नजर आ रही थीं.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)
इस शादी के लिए राधिका मर्चेंट ने मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन की हुई कलरफुल साड़ी पहनी. राधिका का ये ट्रेडिशनल लुक बेहद क्लासी और रिच नजर आया.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)
साड़ी पर कलरफुल स्ट्रिप्स थीं, जिन्हें हाथ से की गई कढ़ाई और हल्के सीक्वेंस वर्क से सजाया गया था. राधिका की साड़ी का चौड़ा गोल्डन बॉर्डर उनके पूरे लुक को रॉयल टच दे रहा था.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)
उन्होंने साड़ी को ट्रेडिशनल स्टाइल में ड्रेप किया था और पल्लू को कंधे पर टक करके फॉल ऑन स्टाइल में डाला था. इसके साथ उन्होंने कंट्रास्ट ब्लाउज पहना, जिसमें डीप बैक डिजाइन और शाइनी बॉर्डर था, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लग रहा था.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)
राधिका मर्चेंट ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए शानदार डायमंड और एमराल्ड जूलरी पहनी. उन्होंने गले में डायमंड चोकर नेकलेस पहना, जिसमें पन्ना जड़ा था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग इयररिंग्स कैरी किए.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)
राधिका के मेकअप की बात करें तो उन्होंने इस लुक के लिए सॉफ्ट और नेचुरल मेकअप चुना. बालों को उन्होंने सलीके से बने बन में स्टाइल किया था, जो उनके ट्रेडिशनल लुक के साथ पूरी तरह फिट बैठ रहा था.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)
जहां राधिका साड़ी में खूबसूरत लगीं, वहीं अनंत नेवी ब्लू कलर का कुर्ता-पायजामा पहने दिखे. इसे साथ उन्होंने मैचिंग वेस्टकोट कैरी किया. वेस्टकोट पर हल्का गोल्डन सीक्वेंस वर्क था, जो शादी के मौके के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था.
Photo: Instagram/@ambani_update