New Year Party पर राधिका ने नीता अंबानी संग की ट्विनिंग, दिखा सास-बहू का ऑल-ब्लैक लुक

02 Jan 2026

Photo: Instagram/@ambani_update

नए साल 2026 के जश्न में अंबानी परिवार की न्यू ईयर पार्टी एक बार फिर चर्चा में है. जामनगर में हुई इस खास पार्टी से सामने आईं इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Photo: Instagram/@ambani_update

इन्हीं तस्वीरों में राधिका मर्चेंट और नीता अंबानी का ऑल-ब्लैक लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा है. खास बात ये है कि न्यू ईयर पार्टी पर सास-बहू ब्लैक में ट्विनिंग करती दिखीं.

Photo: Instagram/@ambani_update

न्यू ईयर पार्टी के लिए राधिका मर्चेंट ने इंटरनेशनल ब्रांड Alexander McQueen की ब्लैक लेदर ड्रेस चुनी. पतली-पतली स्पेगेटी स्ट्रैप्स वाली ये ड्रेस बॉडी-हगिंग फिट में थी, जिसमें उनका लुक बेहद एलिगेंट और कॉन्फिडेंट नजर आया.

Photo: Instagram/@ambani_update

ड्रेस पर बनी चेरी ब्लॉसम फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी इसे और भी खास बना रही थी. गुलाबी और हल्के सफेद फूल ब्लैक बैकग्राउंड पर खूबसूरती से उभरते दिखे, जिससे लुक में सॉफ्ट और फेमिनिन टच आया.

Photo: Instagram/@ambani_update

राधिका की ड्रेस में दी गई वी-शेप नेकलाइन उनके लुक को शार्प और ग्रेसफुल बना रही थी. वहीं नीचे की तरफ असिमेट्रिकल कट, जिसमें एक साइड लंबी और दूसरी साइड थोड़ी छोटी थी, उनके ओवरऑल लुक में मॉडर्न एज जोड़ रहा था.

Photo: Instagram/@ambani_update

खुले बाल और छोटे-छोटे डायमंड ईयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को मिनिमल जूलरी के साथ कंप्लीट किया, जो बेहद क्लासी लग रहा था.

Photo: Instagram 

राधिका मर्चेंट की सास नीता अंबानी की बात करें तो वो भी ऑल-ब्लैक आउटफिट में बेहद ग्रेसफुल नजर आ रही हैं. उन्होंने ड्रेस पहनने के बजाय ब्लैक ब्लेजर-स्टाइल आउटफिट चुना.

Photo: Instagram/@ambani_update

उनके ब्लेजर को खास और रॉयल बनाने का काम उस पर लगे पक्षियों की शेप वाले डायमंड ब्रोच कर रहे थे. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नीता अंबानी ने कानों में बड़े-बड़े डायमंड ईयररिंग्स पहने.

Photo: Instagram/@ambani_update

दोनों सास-बहू के ये ऑल-ब्लैक लुक्स न्यू ईयर पार्टी में लाइमलाइट चुरा रहे हैं.

Photo: Instagram/@ambani_update