Photo: Instagram@ambani_update screengrab
अंबानी फैमिली की छोटी बहू राधिका अंबानी हाल ही में गुजरात के जामनगर में अपनी सहेली की शादी में ब्राइडमेड्स बनीं.
Photo: Instagram@ambani_update screengrab
पति अनंत संग शादी में शामिल हुईं राधिका ने अपनी सुंदर साड़ी और लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
Photo: Instagram@ambani_update screengrab
राधिका ने इस दौरान डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की छह-गज की ब्रॉन्ज साड़ी पहनकर एंट्री ली जिसके बाद हर किसी की निगाहें उन पर ही ठहर गईं.
Photo: Instagram@ambani_update screengrab
उनकी साड़ी टाइमलेस ग्रेस का प्रतीक थी जिसके साथ उन्होंने हीरे-पन्ने से सजी जूलरी पहनी थी.
Photo: Instagram@ambani_update screengrab
राधिका अपनी दोस्त की शादी में ब्राइड्समेड के तौर पर शामिल हुईं थीं जिसमें उनके साथ जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे और शौना गौतम भी नजर आईं.
Photo: Instagram@ambani_update screengrab
राधिका ने साड़ी पर भारी एम्ब्रॉयडरी थी जिसका कपड़ा सिल्क-ब्लेंड जैसा लग रहा था. इसकी चमकदार, ग्लॉसी फिनिश हर खूबसूरत मूवमेंट के साथ रोशनी को खूबसूरती से पकड़ रही थी और रिफ्लेक्ट कर रही थी।
Photo: Instagram@ambani_update screengrab
इस पूरी साड़ी में जरी का पैटर्न बुना हुआ था जिसमें जिग-जैग मोटिफ्स पैटर्न था जिसे भारी एम्बेलिशमेंट से और उभारा गया था. राधिका इसके साथ मैचिंग का ब्लाउज पहना था.
Photo: Instagram@ambani_update screengrab
राधिका ने अपने लुक को शानदार हरे पन्ने से सजे हीरे के चोकर के साथ कंप्लीट किया जिसके साथ उन्होंने मैचिंग स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने थे. राधिका ने बालों में जूड़ा बनाया हुआ था और लाइट मेकअप किया था.
Photo: Instagram@ambani_update screengrab
वहीं, उनके पति अनंत ने इस दौरान नेवी ब्लू कुर्ता-पायजामा सेट पहना था जिसके साथ उन्होंने गोल्डन सेक्विन वर्क से सजे मैचिंग वास्कट और एक स्टेटमेंट ब्रोच भी लगाया था.
Photo: Instagram@ambani_update screengrab