Photo: screengrab
मुंबई में ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 में सेरेमनी में अंबानी फैमिली ने रॉयल अंदाज में शिरकत की.
Photo: Instagram screengrab
इस कार्यक्रम का आयोजन दिव्यज फाउंडेशन और अमृता फडणवीस ने किया था. इस इवेंट में सभी अंबानी लेडीज क्लासी अंदाज में पहुंची थीं.
Photo: screengrab
इस इवेंट में अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका अंबानी ने एक साथ एंट्री की.
Photo: Instagram@ambani_update
इवेंट में पहुंची राधिका मर्चेंट ने बेहद सुंदर आइवरी लहंगा सेट पहना था. वहीं, अनंत ने नीले रंग का शेरवानी सेट पहना हुआ था.
Photo: Instagram@ambani_update
इस इवेंट से जुड़ा एक प्यारा और क्यूट वीडियो सामने आया जिसमें अनंत अपनी पत्नी राधिका का हाथ थामे साथ-साथ चल रहे थे.
Photo: screengrab
वीडियो में आप देख सकते हैं कि राधिका और अनंत के पीछे-पीछे रणवीर ने भी वहां एंट्री की लेकिन उन दोनों को देख रणवीर पीछे हट गए ताकि दोनों फोटो खिंचवा सकें.
Photo: Instagram@ambani_update
इसके बाद वीडियो में दिखा कि जब राधिका ने रणवीर को पीछे जाता देखा तो उन्होंने रणवीर को भी साथ में फोटो क्लिक कराने के लिए कहा.
Photo: screengrab
राधिका और अनंत अंबानी ने रणवीर सिंह के साथ तस्वीर क्लिकर कराई और फिर वो सभी अंदर चले गए.
Photo: screengrab
सोशल मीडिया पर राधिका के इस पोलाइट जेस्चर की तारीफ हो रही है.
Photo: screengrab