लोवर-जिपर पहन साड़ी खरीदने पहुंचीं राधिका अंबानी, बहन अंजलि भी दिखीं साथ, PHOTOS 

04 Dec 2025

Photo: Instagram/@ambani_update

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट के स्टाइल और फैशन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. वो हर आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं.

Photo: Instagram/@anamikakhanna.in

हाल ही में अनामिका खन्ना के कस्टमाइज्ड आउटफिट में स्टाइलिश अपीयरेंस दर्ज करने वाली अंबानी परिवार की छोटी बहू को इस बार बिल्कुल सिंपल अवतार में देखा गया. 

Photo: Instagram/@anamikakhanna.in

दरअसल, राधिका अपनी बड़ी बहन अंजलि और पिता विरेन मर्चेंट के साथ साड़ी की शॉपिंग करने गई थीं. जहां उन्हें सिंपल विंटर फैशन फ्लॉन्ट करते देखा गया. 

Photo: Instagram/@ambani_update

सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरों और वीडियो में राधिका को बेज कलर के लोवर-जैकेट में देखा गया. उनके इस कंफी लुक में बेज कलर का चेन वाला जिपर था और लोवर था.

Photo: Instagram/@ambani_update

उनकी इस जिपर-जैकेट में कलर एड करने के लिए स्लीव्स पर ब्राउन कलर की तीन स्ट्रिप्स दी गई थी.  

Photo: Instagram/@ambani_update

उनके लोवर पर भी ऐसी ही स्ट्रिप्स थी, जो इसे जिपर के साथ परफेक्ट मैच कर रही थी.

Photo: Instagram/@ambani_update

राधिका ने इसके नीचे लाइट बेज कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर सूरज का प्रिंट था.

Photo: Instagram/@ambani_update

राधिका ने तस्वीरों में नो-मेकअप लुक फ्लॉन्ट किया और कोई भी जूलरी नहीं पहनी.

Photo: Instagram/@ambani_update

राधिका के हेयर स्टाइल की बात करें तो अपने लुक की ही तरह ये भी एकदम सिंपल रखा. उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ था. 

Photo: Instagram/@ambani_update