ना हेवी ड्रेस ना ही मेकअप... राधिका अंबानी का कॉलेज गर्ल जैसा सादा अंदाज, PHOTOS

Photo: hoteliermaldives Instagram screegrab

अंबानी फैमिली की छोटी बहू राधिका मर्चेंट अपने क्लासी और रॉयल लुक के लिए जानी जाती हैं. वो ज्यादातर मौकों पर अपनी ड्रेसिंग से खूब तारीफें बटोरती हैं.

Photo: Yogen shah Instagram screegrab

लेकिन हाल ही में राधिका मर्चेंट की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram screegrab

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका और अनंत मालदीव में छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे हैं और ये तस्वीर भी उसी दौरान ली गई है.

Photo: Instagram screegrab

20 जनवरी को होटलियर मालदीव्स ने आइलैंड देश में पहुंचने की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राफ पर शेयर की थी जो वायरल हो रही है.

Photo: Yogen shah Instagram screegrab

राधिका ने मालदीव पहुंचने के लिए बेहद सिंपल एयरपोर्ट लुक को चुना था. उन्होंने एक सफेद क्रिश्चियन डायर टी और क्रीम जॉगर पैंट पहनी हुई थी.

Photo: hoteliermaldives Instagram screegrab

राधिका की फ्रेंच डिजाइनर पोलो शर्ट में कॉलर वाली नेकलाइन, बटन क्लोजर, आधी लंबाई की स्लीव्स, बस्ट पर लोगो प्रिंट, हेम पर धारीदार डिटेलिंग और एक छोटी हेमलाइन थी.

Photo: hoteliermaldives Instagram screegrab

उन्होंने मिड-राइज कमर, सिंच्ड हेम वाला आरामदायक बैलून फिट जॉगर पहना था. 

Photo: hoteliermaldives Instagram screegrab

राधिका ने अपने एयरपोर्ट लुक को सिंपल स्लाइड फुटवियर और एक ब्लैक बेसबॉल कैप के साथ कंप्लीट किया था.

Photo: hoteliermaldives Instagram screegrab

उन्होंने ग्लॉसी पिंक लिप्स, एक ड्यूई बेस और रूज-टिन्टेड चीक्स के साथ अपने मेकअप को सॉफ्ट और मिनिपल रखा था.

Photo: hoteliermaldives Instagram screegrab

Read Next