21 Nov 2025
Photo: Instagram/Screengrab
गिर के खूबसूरत और शांत माहौल में अंबानी परिवार ने नए शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पूजा की. इस धार्मिक मौके पर अंबानी परिवार के साथ कई बॉलीवुड सितारे और मशहूर क्रिकेटर भी शामिल हुए.
Photo: Instagram/Screengrab
इस पूजा के वायरल होते वीडियो के बीच एक प्यारा वीडियो और सामने आया है, जिसमें अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका अंबानी अपने पति अनंत अंबानी के साथ डांडिया खेलती नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram/Screengrab
दोनों की मुस्कान और खेलते हुए प्यारी नोक-झोंक इस वीडियो को और भी दिलचस्प बना देती है. लोग इस क्यूट मोमेंट को खूब पसंद कर रहे हैं.
Photo: Instagram/Screengrab
राधिका इस वीडियो में हल्के गुलाबी रंग के बेहद खूबसूरत शरारा-कुर्ती सेट में नजर आ रही हैं. फुल स्लीव्स वाला कुर्ता, मैचिंग शरारा और दुपट्टा उन पर बहुत जंच रहा है.
Photo: Instagram/Screengrab
इसके साथ उन्होंने गोल्डन सैंडल पहनी हैं, जो उनके पूरे लुक को और भी ग्रेसफुल बना रही हैं. अनंत अंबानी ने नेवी ब्लू कुर्ता-पायजामा के साथ नेहरू जैकेट पहनी है, जो उन पर काफी अच्छी लग रही है.
Photo: Instagram/Screengrab
दोनों का एक साथ डांडिया खेलना और एक-दूसरे की तरफ मुस्कुराना इस वीडियो को बेहद प्यारा बना देता है. वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी अपनी पत्नी के साथ डांडिया खेलते दिख रहे हैं.
Photo: Instagram/Screengrab
राधिका और अनंत का ये प्यार भरा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
Photo: Instagram/Screengrab
पूजा में पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ था. इसके साथ ही तमाम बॉलीवुड और क्रिकेट सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए.
Photo: Instagram/Screengrab
इस कार्यक्रम में आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहुंचे थे. उनके अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मौजूद थे. क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ आए, जबकि महेंद्र सिंह धोनी साक्षी के साथ नजर आए.
Photo: Instagram