26 Sep 2025
Photo: Instagram/@YogenShah
अंबानी परिवार ने एंटीलिया में गरबा नाइट रखी थी, जिसमें पूरे परिवार ने पारंपरिक गुजराती कपड़े पहने, जमकर डांडिया खेला और मस्ती की.
Photo: Instagram/@YogenShah
जहां नीता अंबानी से लेकर ईशा अंबानी तक के लुक्स ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वहीं अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका ने एक बार फिर अपने लुक और डांस से लाइमलाइट चुराई.
Photo: Instagram/@YogenShah
दरअसल. वायरल होते वीडियो में एक पल ऐसा आया जब राधिका को अपने पिता विरेन मर्चेंट के साथ मस्ती भरे अंदाज में गरबा खेलते देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@YogenShah
राधिका और उनके पिता विरेन मर्चेंट दोनों ही इस पल को बहुत एंजॉय कर रहे हैं. ये पल सभी का दिल चुरा रहा है. इसके साथ ही राधिका के लुक की भी सभी तारीफ कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@YogenShah
राधिका ने इस खास मौके के लिए गुलाबी और हरे रंग का लहंगा पहना था. उनका ब्लाउज स्कूप-नेक वाला था और रंग-बिरंगे सीक्वेंस और नाजुक कढ़ाई से सजा हुआ था.
Photo: Instagram/@YogenShah
लहंगे की स्कर्ट में पारंपरिक प्रिंट और पैचवर्क डिजाइन था, जो इसे और भी खास बना रहा था. उनके इस लहंगा लुक में चार-चांद लगाने का काम उनका कलरफुल लहरिया दुपट्टा कर रहा था.
Photo: Instagram/@YogenShah
उन्होंने अपने इस खूबसूरत लहंगा लुक को हीरे-पन्ने के गहनों के साथ रॉयल टच दिया. उन्होंने डायमंड और पन्ने का नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और हाथ में कंगन पहने थे.
Photo: Instagram/@YogenShah
अंबानी परिवार की छोटी बहू का मेकअप उनके लुक को हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट था. उनका मेकअप पिंकिश किया गया था, जो नेचुरल लगा रहा था. हेयरस्टाल की बात करें तो राधिका ने अपने आधे बाल लेकर हाफ पोनी बनाई हुई थी.
Photo: Instagram/@YogenShah
जहां राधिका का लुक नवरात्रि के त्योहार की तरह चमकदार लग रहा था, वहीं उनके पिता भी क्रीम कलर का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था.
Photo: Instagram/@YogenShah