01 Dec 2025
Photo: Instagram/@anamikakhanna.in
राधिका मर्चेंट जब भी कहीं नजर आती हैं, अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींच ही लेती हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया.
Photo: Instagram/@loveleen_makeupandhair
अनंत अंबानी की पत्नी राधिका हाल ही में डिजाइनर अनामिका खन्ना के बेहद खूबसूरत आउटफिट में दिखीं और उनका लुक वाकई देखने लायक था.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
अनामिका खन्ना ने 29 नवंबर को इंस्टाग्राम पर राधिका की तस्वीरें शेयर कीं. राधिका तस्वीरों में एक ऐसा ब्लाउज/क्रॉप टॉप पहनें दिख रही हैं, जो शानदार और महंगे जूलरी पीसेज से जड़ा हुआ था.
Photo: Instagram/@anamikakhanna.in
डीप नेकलाइन और पतली-पतली स्ट्रिप्स वाला ये क्रॉप टॉप सिल्वर एप्लीक, मोतियों और बीडवर्क वाली जूलरी से भरा था. ये हैवी टॉप ऊपर से नीचे तक बेहद खूबसूरती से बना था, जो राधिका के लुक में चार चांद लगा रहा था.
Photo: Instagram/@anamikakhanna.in
इस हैवी टॉप के साथ राधिका ने एक लंबी, सिंपल काली स्कर्ट पहनी थी. ब्लाउज की भारी डिजाइन और स्कर्ट की सादगी ने मिलकर पूरा लुक बहुत बैलेंस्ड और मॉडर्न बनाया.
Photo: Instagram/@anamikakhanna.in
राधिका ने अपने बाल साइड पार्टिंग करके एक लो पोनीटेल में बांध रखे थे, जो बहुत ही क्लीन और एलिगेंट लग रहा था.
Photo: Instagram/@anamikakhanna.in
उनका मेकअप भी काफी नैचुरल था. उनकी आंखों को लुक के अकॉर्डिंग काजल से सजाया गया था. उन्होंने अपने लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए हल्की न्यूड लिपस्टिक लगा रखी थी. यह मेकअप उनके सिल्वर टॉप के साथ बिल्कुल सही लगा.
Photo: Instagram/@anamikakhanna.in
अपने हैवी टॉप को पूरी तरह हाइलाइट करने के लिए राधिका ने एक्सेसरीज बहुत कम रखीं. उन्होंने सिंपल ब्लैक हील्स पहनीं, जिससे उनकी हाइट और भी अच्छी लगी और आउटफिट का ध्यान बना रहा.
Photo: Instagram/@anamikakhanna.in
जूलरी की बात करें तो उन्होंने कानों में एमरल्ड ग्रीन स्टड इयररिंग्स और हाथों में डायमंड ब्रेसलेट पहना. ये उनके ब्लैक-सिल्वर आउटफिट पर बहुत खूबसूरत लग रहे थे.
Photo: Instagram/@anamikakhanna.in