Photo: Instagram acreegrab
अंबानी फैमिली की लेडीज अपने एलिगेंट स्टाइल के लिए जानी जाती हैं लेकिन वो ज्यादातर मौकों पर काफी सादगी भरे अंदाज में दिखाई देती हैं.
Photo: Instagram acreegrab
हाल ही में पूरा अंबानी परिवार HEERO किताब के लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया. यह किताब श्लोका अंबानी के दादा अरुण कुमार मेहता की विरासत पर आधारित है.
Photo: Instagram acreegrab
इस इवेंट में अंबानी फैमिली की छोटी बहू राधिका अंबानी भी शामिल हुई थीं.
Photo: Instagram acreegrab
लेकिन यहां वो काफी सिंपल और एलिंगेट नजर आईं थीं.
Photo: Instagram acreegrab
सास नीता अंबानी के पास बैठीं राधिका ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ था.
Photo: Instagram acreegrab
इस दौरान राधिका अंबानी ने चेक ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट की आउटफिट वियर की थी.
Photo: Instagram acreegrab
ड्रेस के साथ डायमंड ईयररिंग्स, एक हाथ में डायमंड कंगन और दूसरे हाथ में स्मार्टवॉच पहनी हुई थी.
Photo: Instagram acreegrab
इस लुक में राधिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Photo: Instagram acreegrab
वहीं, इवेंट में पहुंचा पूरा अंबानी परिवार भी इस दौरान काफी एलिगेंट अंदाज में नजर आया. इस इवेंट में नीता ने लैवेंडर साड़ी जबकि श्लोक ने ऑफ व्हाइट आउटफिट पहना था.
Photo: Instagram acreegrab