दोस्त की संगीत सेरेमनी में जमकर नाचीं राधिका अंबानी, डांस वीडियो हुआ वायरल

25 Dec 2025

Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)

राधिका अंबानी अपने सादगी भरे स्वभाव और खूबसूरत अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्हें अक्सर इवेंट्स में अपने स्टाइलिश लुक्स फ्लॉन्ट करते देखा जाता है.

Photo: Instagram/@mehakoberoi

लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर सभी हैरान हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राधिका की डांसिंग स्किल्स देखने को मिल रही हैं.

Photo: Instagram/@mehakoberoi

ये वीडियो राधिका के दोस्त की संगीत सेरेमनी का है, जिसमें उन्होंने स्टेज पर जमकर डांस किया. 

Photo: Instagram/@ambani_update(screengrab)

राधिका को यूं अपने दोस्तों के साथ डांस करते देख सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@ambani_update(screengrab)

इस खास मौके के लिए राधिका ने खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट पहना था. उन्होंने संगीत के लिए हैवी कढ़ाई वाला लहंगा या अनारकली स्टाइल आउटफिट कैरी किया था, जो उन पर बेहद जंच रही थी.

Photo: Instagram/@ambani_update(screengrab)

आउटफिट में की गई बारीक कढ़ाई और शिमर वर्क स्टेज लाइट्स में और भी खूबसूरत लग रहा था. 

Photo: Instagram/@ambani_update(screengrab)

आउटफिट के फ्लोई डिजाइन की वजह से डांस करते समय उनका लुक और भी ग्रेसफुल नजर आया.

Photo: Instagram/@ambani_update(screengrab)

राधिका ने अपने बालों को खुला रखा था, जो उनके लुक को और भी सॉफ्ट बना रहा था. मेकअप की बात करें तो उन्होंने लाइट और ग्लोइंग मेकअप चुना था, जो उनके चेहरे की नेचुरल खूबसूरती को उभार रहा था.

Photo: Instagram/@ambani_update(screengrab)

यूं तो राधिका की ड्रेस बेहद खूबसूरत है, लेकिन इस वीडियो में जो चीज लाइमलाइट चुरा रही है वो उनका डांस है.  वो जिस तरह से अपने दोस्त की संगीत सेरेमनी जिस तरह  एंजॉय कर रही हैं वो मजेदार है.

Photo: Instagram/@ambani_update