बड़ी बहन अंजलि का गाउन कॉपी करने से नहीं हिचकिचाई थीं राधिका अंबानी! PHOTOS

01 Dec 2025

Photo: Instagram/@meerasakhrani

हर इवेंट में अपने फैशन और स्टाइल से चर्चा में आने वाली अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका अंबानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

Photo: Instagram/@rheakapoor

राधिका अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लाखों लोगों को इंस्पायर करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह भी किसी से इंस्पायर्ड हैं.

Photo: Instagram/@rheakapoor

वह किसी और से नहीं बल्कि अपनी बहन अंजलि मर्चेंट से इंस्पिरेशन लेकर आउटफिट्स पहने नजर आती हैं. इसका ताजा उदाहरण राधिका की हाल में पहनी गई गोल्डन ड्रेस है.

Photo: Instagram/@rheakapoor

दरअसल, जामनगर में हुई एक पार्टी में राधिका को गोल्डन कलर के फिश स्केल्स वाले गाउन में देखा गया था. राधिका यह गाउन उनकी बहन अंजलि के आउटफिट से इंस्पायर्ड था.

Photo: Instagram/@meerasakhrani

अंजलि को ऐसा ही हूबहू गाउन राधिका-अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन में पहने देखा गया था. हालांकि, दोनों बहनों के गाउन में मामूली अंतर था.

Photo: Instagram/@meerasakhrani

राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन में अंजलि को ट्यूब कॉर्सेट पर्ल स्पाइडर वेब गाउन को खूबसूरती से फ्लॉन्ट करते देखा गया था. वह इस गाउन में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं.

Photo: Instagram/@meerasakhrani

अंजलि के इस गाउन में भी फिश स्केल्स और ऑफ शोल्डर ट्यूब नेकलाइन से ग्लैमर का तड़का लगाया गया था.  उन्होंने इसे डायमंड नेकलेस, इयरिंग्स के साथ पेयर किया था. अंजलि का पार्टी मेकअप इस लुक में जान डाल रहा था. 

Photo: Instagram/@anchalsakhrani1

इसके बाद राधिका ने अपनी बड़ी बहन को कॉपी करते हुए गोल्डन फिश स्केल्स गाउन कैरी किया. 

Photo: Instagram/@meerasakhrani

अंजलि के गाउन की तरह ही इसके इनर को लेटेक्स से बनाया गया था और पूरी पर माइक्रो स्केल पैटर्न था. 

Photo: Instagram/@meerasakhrani

राधिका ने अपने लुक को बड़ी बहन अंजलि से अलग बनाने के लिए इसकी नेकलाइन को ट्विस्ट दिया और इसे विदआउट स्लीव्स बनवाया.

Photo: Instagram/@meerasakhrani

राधिका, अंजलि की तरह ही इस गाउन में अपने बॉडी कर्व्स अच्छे से फ्लॉन्ट कर पा रही थीं. 

Photo: Instagram/@meerasakhrani

अंबानी परिवार की बहुरानी ने कानों में डायमंड स्टड इयरिंग्स, रिंग और हाथ में मंगलसूत्र को ब्रेसलेट की तरह पहनकर अपने लुक को पूरा किया.

Photo: Instagram/@meerasakhrani

राधिका के मंगलसूत्र में डायमंड पेडेंट था और इसके साथ उनके पति अनंत के नाम का पहला अक्षय यानी 'A' था.

Photo: Instagram/@meerasakhrani