Photo: Instagram@ambani_update
देश के बड़े बिजनसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत और बहू राधिका अंबानी को लोग काफी फॉलो करते हैं.
Photo: Instagram@ambani_update
हाल में दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं.
Photo: Instagram@ambani_update
दरअसल नवरात्रि के मौके पर दोनों एक मंदिर में दर्शत करने पहुंचे थे जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram@ambani_update
इन तस्वीरों में अनंत और राधिका मंदिर में देवी के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram@ambani_update
राधिका ने इस दौरान सिंपल सा प्रिंटेट कुर्ता पहना हुआ है.
Photo: Instagram@ambani_update
उनके गले में मंगलसूत्र भी दिख रहा है. राधिका ने बालों को सिंपल पोनी टेल में बांधा हुआ है.
Photo: Instagram@ambani_update
इस दौरान उनके चेहरे पर ना के बराबर मेकअप दिख रहा है.
Photo: Instagram@ambani_update
वहीं, अनंत ने इस दौरान नेवी ब्लू रंग की शर्ट पहनी हुई है.
Photo: Instagram@ambani_update
दोनों इस दौरान माथे पर तिलक लगाए और माता की चुनरी पूरी तरह से भक्ति में लीन दिखाई दिए.
Photo: Instagram@ambani_update