अंबानी परिवार की छोटी बहु राधिका पति संग पहुंचीं अनाथालय, सादगी भरा लुक जीत लेगा दिल

Photo: Instagram@ambani_update

अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत और उनकी पत्नी राधिका अंबानी देश के सबसे बड़े बिजनस परिवार से हैं लेकिन उनकी सादगी आपका दिल जीत लेगी. 

Photo: Instagram@ambani_update

दरअसल अनंत और राधिका हाल ही में दिवाली के मौके पर अनाथालय पहुंचे जहां उन्होंने वहां के छोटे बच्चों के साथ त्योहार मनाया.

Photo: Instagram@ambani_update

सामने आई तस्वीरों में राधिका और अनंत अनाथालय में बच्चों के बीच मौजूद दिखाई दिए. 

Photo: Instagram@ambani_update

एक और तस्वीर में राधिका अपने हाथों में चॉकलेट का डिब्बा लिए उसे बच्चों में बांटती नजर आईं. 

Photo: Instagram@ambani_update

इतना ही नहीं बीच-बीच में वो बच्चों से बात भी करती दिखीं. इस दौरान राधिका और अनंत बिलकुल सिंपल लुक में नजर आए.

Photo: Instagram@ambani_update

राधिका ने इस दौरान क्रीम ट्राउजर्स के साथ पाउडर ब्लू रंग का टॉप पहना हुआ था. 

Photo: Instagram@ambani_update

राधिका ने बालों में पोनी टेल बनाई हुई थी. उन्होंने इसके साथ सिंपल से जूते पहने हुए थे. 

Photo: Instagram@ambani_update

वहीं, अनंत ने इस दौरान सिंपल नेवी ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट्स पहनी हुई थी. 

Photo: Instagram@ambani_update

उन दोनों की मौजूदगी में अनाथालय के बच्चे भी काफी खुश दिखाई दिए.

Photo: Instagram@ambani_update